कुशीनगर : कुशीनगर में स्वामी प्रसाद मौर्या के काफिले पर भाजपा समर्थकों ने हमला कर दिया। वहीं बीजेपी प्रत्याशी सुरेन्द्र कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि उनके काफिले पर सपा समर्थकों ने हमला कर दिया। विवाद के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। कुछ गाड़ियों मे भी तोडफोड़ की गई है। कार की छत पर चढ़कर हमला किया गया है। काफिले पर पथराव भी हुआ है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है।
मौके पर पुलिस बल मौजूद
हमले में एक दर्जन गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य समर्थकों के साथ खलवा पट्टी गांव में प्रचार करने जा रहे थे। जहां ये घटना हुई है। घटना के बाद सपाइयों में गुस्सा है। हमले के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने सड़क जाम कर दिया। गोडरिया बाजार में सड़क जाम कर दी गई है।
भाजपा सांसद संघमित्रा बोलीं- जनता 3 मार्च को सबक सिखाएगी
संघमित्रा ने कहा, हमला हुआ यह पिता जी नहीं कह रहे हैं। यह सड़क पर दिखाई दे रहा है। गाड़ियां किस तरह तोड़ी गई हैं। लोगों के सिर से किस तरह खून बह रहा है। लोगों के पैर किस तरह से टूटे हैं। हमारे पिता जी को किस तरह चोट आई है। वो भारतीय जनता पार्टी जो दंगा और शांतिमुक्त प्रदेश की बात करती है। आज उसी के प्रत्याशी ने हमारे पिता पर हमला किया है।
आज मैं खुलेआम यहां पर कहती हूं कि फाजिलनगर की जनता 3 मार्च को ऐसे हुड़दंगियों को सबक सिखाएगी और स्वामी प्रसाद मौर्या जी को भारी मतों से विजयी बनाकर उनकी दबंगई को उनके घर में बंद करवाएगी। इतना ही नहीं जब मुझे कुशीनगर में पता चला कि पिता जी पर हमला हुआ तो मैं आ रही थी तो पीछे बाजार में हमें भी घेरा गया और जब वहां पर पुलिस पहुंची है तो 5 गाड़ियों की फोर्स हमें लेकर बचा के आई है। वहां पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एक महिला को भी घेरा जो खुद बीजेपी की सांसद है। इसलिए मैं फाजिलनगर की जनता से कहती हूं कि इस बार स्वामी का साथ।
स्वामी प्रसाद बोले- कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया
वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा, आज निर्वाचन अधिकारी के द्वारा निर्धारित रूट मार्ग पर सपा का चुनावी रोड शो हो रहा था। एक सुनियोजित साजिश के तहत भाजपा के लोग लाठी, डंडा, हथियार और पत्थरों से व्यवस्थित होकर के सामूहिक रूप से हमला बोले। जिसमें मेरी गाड़ी बुरी तरह से टूट गई है। मेरे ड्राइवर के एक कान का एक हिस्सा फटकर अलग होकर गिर गया है। सैकड़ों गाड़ियां तोड़ दी गई हैं। साथ ही साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं को बुरी तरह से दौड़ा-दौड़ाकर मारा है। मैं आज दूसरी गाड़ी में बैठा था। वो आगे निकल गई। मेरी जो परमानेंट गाड़ी है जिसमें मैं हमेशा चलता हूं जिसका नंबर सबको मालूम है। उस गाड़ी पर इन लोगों ने हमला किया।