Ukraine Russia War: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों, पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रजेज डुडा और यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट चार्ल्स मिशेल से फोन पर बात की. तीनों नेताओं की पीएम मोदी से ऐसे समय में बातचीत हुई है जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है और इस दौरान एक भारतीय की भी जान चली गई है. चार्ल्स मिशेल ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने पीएम मोदी के साथ बातचीत में खारकीव में भारतीय छात्र की रूसी हमलों में मौत पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि यूरोपीय देश भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकालने में तहे दिल से मदद कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने यूक्रेन में स्थिति पर चर्चा की और बिगड़ती मानवीय स्थिति पर चिंता जताई. पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रजेज डुडा से भी बात की. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में मदद देने के लिए उनका आभार जताया।