यूपीः उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में आज 16 अगस्त को तिरंगा पदयात्रा का सिलसिला जारी है. प्रधानमंत्री के आह्वान पर आज मैनपुरी कस्बे बेवर में भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग गुप्ता उर्फ लाल बेटा के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र-छात्राओं व समाजसेवियों ने मैनपुरी की दूसरी ऐतिहासिक रैली निकाली.
इसमें हाथों में 1551 मीटर का बना तिरंगा लिया, जिसमें समाजसेवियों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. तिरंगा यात्रा बेवर कस्बे स्थित शहीद पार्क से शुरू हुई. जिसे शहर भर में यात्रा करते हुए लोड किया गया और शहीद पार्क में समाप्त कर दिया गया.
देश के सबसे बड़े झंडे को ऐतिहासिक बनाने के लिए 1551 मीटर से बने तिरंगा झंडा के साथ तिरंगा पदयात्रा निकाली गई. जानकारी के अनुसार, इससे पहले 11 अगस्त को मशहूर स्कूल सुदिति ग्लोबल के सौजन्य से एक हजार फीट लंबे तिरंगे को स्वतंत्रता के 75वें अमृत उत्सव में शामिल किया गया था.
ये भी पढ़ें – महंगाई से परेशान लोगों को एक और झटका, 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ Amul दूध, जानिए क्यों बढ़े रेट्स