नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए एक युवक की चीन से भारत सुरक्षित वापसी के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि- भारत को चीन के कब्जे वाली जमीन कब वापस मिलेगी प्रधानमंत्री जी? दरअसल, राहुल गांधी का यह ट्वीट तब सामने आया है, जब अरुणाचल प्रदेश से लापता हुआ युवक चीन में मिला।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि- “यह जानकर सुकून मिला कि चीन ने मिराम तेरान को वापस कर दिया है। भारत को चीन के कब्जे वाली जमीन कब वापस मिलेगी, प्रधानमंत्री जी।”
क्या है मामला
दरअसल, अरुणाचल प्रदेश से कुछ दिन पहले युवक मिराम लापता हो गया था। बाद में कथित रूप से सामने आया क चीनी सेना ने युवक का अपहरण कर लिया है। इसके बाद भारतीय सेना ने चीनी अधिकारियों से इस मसले पर बात की। पहले तो चीन ने युवक के अपहरण की बात खारिज कर दी, लेकिन बाद में चीनी सेना की ओर से बताया गया कि उन्हें अरुणाचल प्रदेश से लापता युवक मिल गया है।
एक दिन पहले उसे भारत वापस भेज दिया गया।