उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लाख आदेशों के बाद भी भू माफिया पर लगाम लगाने में जिला प्रशासन विफल जरूर दिखाई दे रहा है। ताजा मामला रायबरेली भदोखर थाना क्षेत्र का है। जहां के रहने वाले सत्रोहन लाल भगवती प्रसाद रामप्रताप ने दबंग भूमाफिया लाल बहादुर शिव बहादुर शीतला प्रसाद पर आरोप लगाते हुए बताया कि विपक्षी गढ़ दबंग किस्म के व्यक्ति है और जबरन हम लोगों की भूमि जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं।
जान से मारने की देते है धमकी
आगे उन्होंने कहा कि मना करने पर गाली गलौज करते हैं। वह जान से मार देने की धमकी देते है। कई बार तहसील व थाने पर शिकायत करने के बाद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिनसे उनका मन और बढ़ चुका है और उन्होंने शिकायत करने पर जान से मार देने की धमकी दी है। फिलहाल मुकदमा जमीन का माननीय न्यायालय में विचाराधीन है और स्टे भी है।
न्याय की लगाई गुहार
लेकिन उसके बावजूद न तो इस पर पुलिस गंभीर है और ना ही जिला प्रशासन फिलहाल सभी पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। हैरान कर देने वाली बात तो सामने तब आती है जबकि माननीय न्यायालय के स्टे होने के बावजूद किसी को भी निर्माण करने की अनुमति नहीं होती है।
जबरन जमीन पर किया कब्जा
जब तक उक्त प्रकरण में कोई भी न्यायालय के द्वारा निर्णय न लिया जाए लेकिन भू माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि जबरन जमीन पर कब्जा तो कर ही रहे हैं पीड़ितों को मारपीट व डरा धमका भी रहे है। पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने न्याय का भरोसा तो जरूर दिलाया है। फिलहाल अब देखना यह होगा कि इस पर दबंग किस्म के भू माफियाओं पर क्या कार्रवाई होती है। यह तो आने वाला समय ही तय करेगा।