उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में घने कोहरे की वजह से रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जहां रविवार की सुबद फर्रुखाबाद से सवारियों को लेकर दिल्ली की ओर जा रही साहिबाबद डिपो की बस घने कोहरे में ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। वहीं इस हादसे में ट्रक चालक सहित 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई ।
जानें पूरा मामला
बता दें कि दुर्घटना में रोडवेज बल चालक जनपद अलीगढ़ के ताना कोल पनेठी के गांव महमूदपुर जमालपुर निवासी लखन कुमार शर्मा उछलकर लगभग पांच मीटर दूर सड़क पर जा गिरे। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक का शव ट्रक में ही फंस गया। ट्रक चालक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। वहीं भीषण सड़क हादसे में बस परिचालक फर्रुखाबाद के थनान जहानगंज के गांव बिड़ैत निवासी अजय कुमार व बस में सवार बडौला निवासी राकेश, फर्रुखाबाद निवासी नीलम पत्नी अमित कुमार व उनका 17 वर्षीय पुत्र अर्पित व अखिलेश घायल हो गए।
हादसे को लेकर योगी आदित्यनाथ ने जताया गहरा दुख
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। गंभीर रूप से घायल करीब 6 यात्रियों को जिला मुख्यालय स्थित लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है। डीएम व एसपी ने मौके पर पहुंचकर घायलों से जानकारी की। उन्होंने सीएमओ को घायलों का उचित उपचार करने के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। वहीं इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया।