लखनऊ: यूपी बोर्ड के छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। जाहिर सी बात है एग्जाम खत्म होने के बाद छात्रों को रिजल्ट का इंतजार तो होगा ही। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 16 मार्च से 4 मार्च तक चली। वहीं हाईस्कूल की परीक्षा 3 मार्च को खत्म हुई। परीक्षा के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं और इस बार भी लड़कियों ने बाजी मार ली है। जी हाँ! यूपी बोर्ड के रिजल्ट में 10वीं की जिस छात्रा ने टॉप किया है उसका नाम प्रियांशी सोनी है। छात्रा ने 600 में से 590 नंबर हासिल कर टॉप किया है। यूपी बोर्ड रिजल्ट में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है। वहीं दूसरे नंबर पर कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय ने अपनी जगह बनाई है।
पिछली साल 10वीं में कौन था टॉपर
वहीं पिछले साल 10वीं में प्रिंस पटेल ने 97.67 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया था।