उत्तर प्रदेश: राज्य के मुखिया योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लखनऊ (Lucknow) में बाढ़ की स्थिति से निपटने की तैयारी को लेकर ज़िला मजिस्ट्रेटों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ से निपटने के लिए पहले से पूरी तैयारी करने और जनता की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए.
अधिकारियों संग बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि राज्य स्तर पर एएसडीएमए, एनडीआरएफएचक्यू और एसडीआरएफ की तीन इकाइयां काम कर रही हैं. इसी प्रकार प्रत्येक जिले में जिला आपदा प्रबंधन योजना तैयार कर प्रशिक्षण के कार्यक्रम को भी आगे बढ़ाया जाए.
सीएम योगी ने कहा कि बाढ़ या अन्य किसी आपदा की स्थिति में प्रशिक्षित मैनपावर हर जनपद में होना चाहिए. किसी भी आपदा से पूरी तरह बचाव हेतु जनपद अपने स्तर पर स्वावलम्बी कैसे बने. इस पर हमारा ध्यान होना चाहिए. किसी भी ग्राम पंचायत, नगर निकाय, वार्ड या मोहल्ला में जलजमाव नहीं होना चाहिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित की जाए. इसी के साथ ही नालों, नालों आदि की सफाई समय से पहले कर लेनी चाहिए. प्रदेश के कई जिलों में मानसून की पहली बारिश हो चुकी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि संभावित परिस्थितियों को देखते हुए अधिकारियों ने इससे निपटने के लिए आवश्यक तैयारी की होगी.
ये भी पढ़े – यूपी: बाढ़ को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ किया मंथन, जानिय क्या दिए दिशा निर्देश