UP Lok Sabha Election First Phase Voting Live: पहला चरण, 1.44 करोड़ मतदाता, 8 सीटें और 80 प्रत्याशी, आज होगा उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला

UP Lok Sabha Election First Phase Voting Live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान (UP First Phase Voting) जारी है। आज 80 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। पहले चरण में 1.44 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

(06:20PM) यूपी में 6 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान
क्रम संख्या लोकसभा क्षेत्र मतदान प्रतिशत
1. सहारनपुर 63.29%
2. कैराना 58.68%
3. मुज़फ्फरनगर 57.65%
4. बिजनौर 54.68%
5. नगीना 58.05%
6. मुरादाबाद 57.65%
7. रामपुर 52.42%
8. पीलीभीत 60.23%

 

(05:21PM) आठ सीटों पर मतदान संपन्न
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान संपन्न हो गए। सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान शाम छह बजे तक चले। हालांकि फिलहाल जिस बूथ पर मतदाना लाइनों में खड़े हैं वहां वोटिंग जारी है। राज्य में 57.54 प्रतिशत मतदान हुआ है।
(05:21PM) पीलीभीत का 5 बजे तक मतदान प्रतिशत

पीलीभीत – 58.95
बरखेड़ा – 63.75
पुरनपुर – 60.78
बीसलपुर – 56.7
बहेड़ी – 60.65
कुल  -60.1

(04:41PM) सपा सांसद एस टी हसन से पुलिस ने किया  दुर्व्यवहार

एक पुलिस अधिकारी ने मुरादाबाद के सांसद डॉ. एसटी हसन के कार्यालय में घुसकर कथित तौर पर उनके कंप्यूटर से छेड़छाड़ की और कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया। घटना पर नाराजगी जताते हुए सांसद ने कहा कि वह इसकी शिकायत चुनाव आयोग, लोकसभा की विशेष विशेषाधिकार समिति और पुलिस अधिकारियों से करेंगे।

डॉ. एसटी हसन ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे एक पुलिस अधिकारी और एक सिपाही उनके कार्यालय पहुंचे। उन्होंने उसके कार्यालय के कंप्यूटरों में हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया। स्टाफ सदस्यों ने आपत्ति जताई क्योंकि उन्हें संदेह था कि चुनाव संबंधी दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है।

(04:10PM) यूपी में 3 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान
क्रम संख्या लोकसभा क्षेत्र मतदान प्रतिशत
1. सहारनपुर 53.31
2. कैराना 48.92
3. मुज़फ्फरनगर 45.18
4. बिजनौर  45.70
5. नगीना 48.15
6. मुरादाबाद 46.28
7. रामपुर 42.77
8. पीलीभीत 49.06

 

(03:51PM) जयंत ने विपक्ष पर कसा तंज

बागपत में आरएलडी के प्रमुख जयंत चौधरी ने विपक्ष द्वार पर ईवीएम पर सवाल उठाए जाने पर कहा, “वे चुनाव क्यों लड़ रहे हैं?… वे एक नकारात्मक रवैय्या अपना रहे हैं… उनका कोई एजेंडा नहीं है, दूसरा या बीजेपी एक पार्टी” विजन के साथ काम कर रही है…पहले से ये कहना कि ईवीएम खराब है, ये उनके हार्ने के बहाने हैं…”

(03:49PM) सपा ने लगाए गंभीर आरोप 

मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र के मुरादाबाद ग्रामीण में बूथ संख्या 360 को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से बीजेपी कार्यकर्ताओं पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया गया है। पार्टी ने चुनाव आयोग से हस्तक्षेप का अनुरोध किया है।

(03:29PM) यूपी में 3 बजे तक कितनी वोटिंग हुई
बिजनौर सीट पर 45.70 फीसदी
कैराना सीट पर 48.92 प्रतिशत
मुरादाबाद सीट पर 46.28 फीसदी
मुजफ्फरनगर सीट पर 45.18 प्रतिशत
नगीना सीट पर 48.15 फीसदी
पीलीभीत सीट पर 49.06 फीसदी मतदान
रामपुर सीट पर 42.77 प्रतिशत वोटिंग
सहारनपुर सीट पर 53.31 फीसदी वोटिंग
(03:24PM) मुरादाबाद और रामपुर में कितने प्रतिशत मतदान हुए

मुरादाबाद लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 46.28 प्रतिशत मतदान हुआ और रामपुर सीट पर तीन बजे तक 42.77 प्रतिशत मतदान हुआ।

(03:18PM) नगीना में तीन बजे तक 48.15% मतदान

नगीना लोकसभा सीट पर 3:00 तक 48.15% वोटिंग हुई। सहारनपुर में तीन बजे तक 53.31% वोटिंग हुई।

(03:10PM) पीलीभीत तीन बजे तक 48.90 प्रतिशत मतदान 

पीलीभीत -47.55
बरखेड़ा – 51.88
पुरनपुर – 49.78
बीसलपुर – 46.04
बहेड़ी – 49.55
कुल प्रतिशत -48.90

(02:47PM) सपा ने लगाए गंभीर आरोप

समाजवादी पार्टी का आरोप है कि सहारनपुर लोकसभा में सहारनपुर शहर के बूथ संख्या 51, 52, 53 पर बीजेपी समर्थक मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए मतदाताओं को डरा-धमका रहे हैं। बताया जा रहा है कि सहारनपुर लोकसभा के देवबंद गांव में बूथ नंबर 364, 365 का इस्तेमाल प्रधान और पुलिस द्वारा फर्जी वोटिंग के लिए किया जा रहा है। इसके अलावा, रामपुर लोकसभा के रामनगर में बूथ संख्या 268, 269, 270 पर प्रशासन कथित तौर पर लोगों को वोट देने से रोक रहा है, जिससे पुलिस चिंतित है।

बताया जा रहा है कि मुरादाबाद लोकसभा के बढ़ापुर में बूथ संख्या 235 पर मतदाताओं पर एक पार्टी विशेष के पक्ष में वोट करने का दबाव बनाया जा रहा है, जिससे मतदान प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। इसके अलावा सपा का आरोप है कि मुरादाबाद लोकसभा के कांठ में बूथ संख्या 10 पर पुलिस मतदाताओं को वोट डालने से रोक रही है।

(02:42PM) सहारनपुर के मुस्लिम बाहुल्य गांव बिहारीगढ़ में 2:30 बजे तक 60 फीसदी हुए मतदान 

सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के बिहारी गढ़ क्षेत्र में, मुस्लिम बहुल गांव बिहारीगढ़ में दोपहर 2:30 बजे तक 60% मतदान दर्ज किया गया था। वोट डालने के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह है, जो मतदान केंद्रों पर लंबी कतारों से जाहिर हो रहा है।

(02:19PM) रूस में रहने वाली महिला ने अपने पति के साथ डाला वोट

रूस के मोल्दोवा की रहने वाली तात्याना जयासवाल ने अपने पति नीरज के साथ बिलसंडा में वोट डाला। वे अपने पति के साथ यहां लंबे समय से रह रही हैं और नागरिकता प्राप्त कर ली है। मतदान के बाद तात्याना ने विश्वास जताया कि बिलसंडा विकास में पिछड़ रहा है और प्रगति की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने विकास के मुद्दों और महिला सुरक्षा के आधार पर अपना वोट डाला है। उन्होंने अन्य लोगों से भी इन मुद्दों पर वोट करने की अपील की है।

(01:53PM) यूपी में अब तक कितना प्रतिशत पड़ा वोट

बिजनौर सीट पर 36.08 फीसदी
कैराना सीट पर 37.92 प्रतिशत
मुरादाबाद सीट पर 35.25 फीसदी
मुजफ्फरनगर सीट पर 34.51 प्रतिशत
नगीना सीट पर 38.28 फीसदी
पीलीभीत सीट पर 38.51 फीसदी मतदान
रामपुर सीट पर 32.86 प्रतिशत वोटिंग
सहारनपुर सीट पर 42.32 फीसदी वोटिंग

(01.26AM) बिजनौर के दो गांवों में चुनाव का बहिष्कार, मानने में जुटे अफसर

बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के हिम्मतुर बेला और रामसहाय गांव में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। ये गांव बिजनौर में गंगा के उस पार स्थित हैं। कहा जा रहा है कि उनके गांवों तक अभी तक विकास नहीं पहुंचा है, इसलिए उन्होंने चुनाव का बहिष्कार किया है। फिलहाल, तहसीलदार गांवों का दौरा कर लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हैं।

(12.32AM) इकरा हसन मतदान करने पहुंची

कैराना लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी इकरा हसन वोट डालने पहुंचीं। गौरतलब है कि इस सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी के प्रदीप चौधरी, एसपी के इकरा हसन और बीएसपी के श्रीपाल राणा के बीच है। हालांकि, विभिन्न दलों के 11 अन्य उम्मीदवार भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

मतदान के लिए शामली और सहारनपुर जिले की 25 सीटों के लिए 893 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें कुल 1750 बूथ हैं। शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस-प्रशासन ने कड़े इंतजाम किये हैं।

(11.58AM) चंद्रशेखर आजाद ने लगाए गंभीर आरोप

आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी और राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने आज देहात थाने पर पहुंचकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कई जगहों पर ईवीएम में खराबी की शिकायत की।

अमर उजाला से खास बातचीत में चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जोगीरम्पुरी में भी मशीन खराब हो गई है। उन्होंने अपनी जीत का दावा किया। चन्द्रशेखर आज़ाद ने कहा कि सत्तर प्रतिशत वोटों के साथ आज़ाद समाज पार्टी विजयी होगी।

(11.40AM) उत्तर प्रदेश में कितनी फीसदी वोटिंग

बिजनौर सीट पर 25.50 फीसदी
कैराना सीट पर 25.89 प्रतिशत
मुरादाबाद सीट पर 23.35 फीसदी
मुजफ्फरनगर सीट पर 22.62 प्रतिशत
नगीना सीट पर 26.89 फीसदी
पीलीभीत सीट पर 26.94 फीसदी मतदान
रामपुर सीट पर 20.71 प्रतिशत वोटिंग
सहारनपुर सीट पर 29.84 फीसदी वोटिंग

(11.10AM) चन्द्र शेखर आजाद ने की शिकायत

मतदान केंद्रों पर छोटी पर्चियों के जरिए वोट न देने की शिकायतों पर आसपा के अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद ने खालसा इंटर कॉलेज स्थित बूथों का दौरा किया। वहां उन्होंने जिला पदाधिकारी से फोन पर शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि पर्चियों से मतदान करने में ईवीएम देर से शुरू हुई।

उन्होंने जनता की भावनाओं में बदलाव का जिक्र करते हुए 70 फीसदी लोगों के अपने पक्ष में आने का दावा किया और नगीना लोकसभा सीट में बदलाव की संभावना पर चर्चा की।

(10.20AM) मुजफ्फरनगर 

मुजफ्फरनगर के बूथ नंबर 6 पर ईवीएम खराब होने पर मतदान कुछ देर के लिए रुका।

(10.20AM) शामली के झिंझाना में बूथ नंबर 65 पर ईवीएम लगभग 15 मिनट बंद रहा

शामली के झिंझाना में बूथ संख्या 65 पर ईवीएम करीब 15 मिनट तक खराब रही, जिससे मतदान रुका रहा। बाद में एक तकनीशियन ने मशीन की मरम्मत की, जिसके बाद मतदान फिर से शुरू हुआ। हालांकि, बूथ संख्या 68 पर करीब तीन घंटे में सिर्फ 35 वोट पड़े। मतदान के प्रति लोगों में उत्साह का पूर्ण अभाव है।

बूथ पूरी तरह खाली है। झिंझाना कस्बे के कन्या जूनियर हाईस्कूल में लोकसभा चुनाव की ड्यूटी पर तैनात फोर्स को चाय, नाश्ता और भोजन नहीं दिया गया है। उन्होंने पिछली रात से खाना नहीं खाया है और भूखे रहकर ही ड्यूटी पर हैं।

(09.50AM) यूपी में अब तक कितनी प्रतिशत हुई वोटिंग

बिजनौर सीट पर 12.37 फीसदी
कैराना सीट पर 12.45 प्रतिशत
मुरादाबाद सीट पर 10.89 फीसदी
मुजफ्फरनगर सीट पर 11.31 प्रतिशत
नगीना सीट पर 13.91 फीसदी
पीलीभीत सीट पर 13.36 फीसदी मतदान
रामपुर सीट पर 10.66 प्रतिशत वोटिंग
सहारनपुर सीट पर 16.49 फीसदी वोटिंग

(09.40AM) सपा ने EC से की शिकायत
(09.38AM) कैराना में धीमी गति में हो रहा मतदान- सपा

 

(09.37AM) सहारनपूर में हुआ 11 प्रतिशत मतदान

सुबह नौ बजे तक सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं में से 11 प्रतिशत ने वोट डाले। उधर, मुजफ्फरनगर में सुबह नौ बजे तक 12.1 प्रतिशत मतदान हुआ।

(09.32AM) भाजपा प्रत्याशी ने लगाए गंभीर आरोप

पीलीभीत के जीजीआईसी मतदान केंद्र पर पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने चुनाव ड्यूटी कर्मियों और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने उन पर एजेंटों को मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोकने का आरोप लगाया है।

(09.29AM) भाजपा नेता नकवी ने पत्नी संग किया वोट

बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने अपनी पत्नी सीमा नकवी के साथ रामपुर के शंकरपुर दन्यापुर में वोट डाला.

UP First Phase Voting
(09.22AM) अब तक नही पड़ा एक भी वोट

मुज़फ़्फ़रनगर में, ग्रामीण निवासियों ने अत्यंत आवश्यक सड़क के निर्माण को लेकर भूख हड़ताल के साथ अपना विरोध जारी रखा है। उनकी जिद के बावजूद इस केंद्र पर सुबह से मतदान शुरू नहीं हुआ है। इन ग्रामीणों ने धरना स्थल पर ही रात गुजारी है। टंढेरा गांव के निवासी लंबे समय से अपने गांव में मुख्य सड़क के निर्माण की मांग कर रहे हैं। सड़क निर्माण शुरू नहीं होने के कारण गुरुवार से ग्रामीण गांव में बने मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गये हैं।

देर शाम नायब तहसीलदार विपिन कुमार और ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र चौधरी ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सहमति नहीं बनी। नतीजतन ग्रामीण रात भर भूख हड़ताल पर बैठे रहे। इस बीच, जिले भर के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ, लेकिन टंढेरा में जिस मतदान केंद्र पर अनशन चल रहा है, वहां अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ है।

(09.14AM) संजीव बलियान ने किया वोट

मुजफ्फरनगर से भाजपा उम्मीदवार संजीव बालियान, जो केंद्रीय मंत्री भी हैं, ने अपनी पत्नी सुनीता बालियान के साथ कुटबी कुटबा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। यहां उनका मुकाबला सपा के हरेंद्र सिंह मलिक और बसपा के दारा सिंह प्रजापति से है।

(09.07AM) शांतीपूर्ण तरीके से हो रहा मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सुबह सात बजे से ही बिजनौर और नगीना संसदीय क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ जुट रही है। आदर्श मतदान केंद्रों को गुब्बारों और बैनरों से सजाया गया है। सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए हैं, जहां युवा मतदाता वोट डालने के बाद सेल्फी ले रहे हैं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

यहां तक ​​कि किसान भी अपनी कृषि गतिविधियां शुरू करने से पहले मतदान में रुचि दिखा रहे हैं। सरधनी, मुबारकपुर तालान, कंभौर, चाहसिरी बी, डीएवी इंटर कॉलेज जीजेआईसी और जीजेआईसी जैसे मतदान केंद्रों पर उत्साहपूर्वक मतदान देखा जा रहा है। नगीना संसदीय क्षेत्र में भी सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं।

(09.02AM) लोगों के बीच चुनावी माहौल

मुजफ्फरनगर में लोकसभा चुनाव को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह का माहौल है। लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करना शुरू कर चुके हैं। कई इलाकों में मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी और मीरापुर विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता बिजनौर लोकसभा सीट के लिए वोट डाल रहे हैं।

मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में बुढ़ाना, चरथावल, सदर, खतौली और सराधना सीटें शामिल हैं। संसदीय क्षेत्र के 1698 बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कुल 18,16,284 मतदाता हैं।

Exit mobile version