Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
हर परिवार के एक व्यक्ति को मिलेगी नौकरी - CM योगी

हर परिवार के एक व्यक्ति को मिलेगी नौकरी – CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक बड़ा एेलान किया हैं। 1 लाख 90 हाजार कारीगरों और छोटे उद्यमियों को 16 हाजार करोड़ का लोन बांटते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम जल्दी ही परिवार के हर व्यक्ति को नौकरी, रोजगार, स्वत: रोजगार को जोड़ने की कार्ययोजना लेकर आ रहे हैं।

MSME सेक्टर को मिली नई दिशा

(Udyami Bharat Programme) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के पहले MSME Sector पूरी तरह खत्म हो गया था, लेकिन 2017 में जब भाजपा की सरकार आई तो हमारे सामने चुनौती थी. देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य में युवाओं के स्वावलंबन का विषय बेहद महत्वपूर्ण था, पहले की सरकारें केंद्र की योजनाओं में कोई रुचि नही लेती थीं।

बेरोजगारी को किया 3 फीसदी कम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में सबसे पहले हमने एक जनपद एक उत्पाद की कार्ययोजना बनाकर कार्य शुरू किया, आज 1 लाख 56 हजार करोड़ के प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट हो रहे हैं, हस्तशिल्पी और कारीगरों ने अपने कौशल का परिचय दिया और बैंकर्स ने सहयोग किया, आज हमने बेरोजगारी दर को 3 फीसदी तक कम कर दिया है.

ODOP कार्यक्रम नई दिशा में बढ़ रहा है आगे

प्रधानमंत्रीजी ने कहा था कि हमारा नौजवान नौकरी देने वाला होना चाहिए, आज ये ODOP कार्यक्रम इसी दिशा में आगे बढ़ रहा है, हमारा प्रयास होना चाहिए कि अगले एक साल में यूपी के हस्तशिल्पी उद्यमी के साथ राज्य सरकार मजबूती से खड़े होकर उन्हें मजबूती प्रदान करें.

Exit mobile version