हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के नारायच गांव के पास NH34 हाईवे पर एक बड़े हादसे की खबर सामने आई हैं। जिसमें बाइक सवार सवार एक महिला सहित दो युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंच कर मृतकों के शव का पंचनामा किया। फिलहाल मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं। वहीं इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार का रो रो कर बुरा हाल हैं।