Top News of Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच स्कूलों की छुट्टी, मुख्यमंत्री का दौरा, साइबर अपराध, मौसम अलर्ट और अपराध से जुड़ी कई अहम खबरें सामने आई हैं। प्रशासन से लेकर आम लोगों तक, हर किसी पर इन घटनाओं का असर साफ दिख रहा है।
यूपी के स्कूलों में 15 दिन की छुट्टी की तैयारी
बढ़ती ठंड को देखते हुए यूपी के परिषदीय स्कूलों में छुट्टी की तैयारी शुरू हो गई है। कक्षा आठ तक के स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किए जाने की योजना है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। शिक्षकों से कहा गया है कि वे 30 दिसंबर तक अपना सारा जरूरी काम पूरा कर लें, ताकि 1 जनवरी से छुट्टी लागू की जा सके।
सीएम योगी का गोरखपुर दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचें। वे तालकंदला में निर्माणाधीन राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) एकेडमी का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही विरासत गलियारे के विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर करीब तीन बजे सर्किट हाउस पहुंचें और वहां से सीधे निरीक्षण स्थल पर जाएंगे।
साइबर अपराध के मामलों में बढ़ोतरी
प्रदेश में साइबर अपराध लगातार बढ़ रहा है। जागरूकता अभियानों के बावजूद ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को निशाना बना रहे हैं। इस साल 96 ऐसे लोग साइबर ठगी का शिकार बने, जो आर्थिक रूप से मजबूत माने जाते हैं। प्रयागराज में अक्टूबर से दिसंबर के बीच सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए। सिर्फ दिसंबर के आधे महीने में 21 बड़े केस सामने आए।
ठंड और कोहरे का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए यूपी में कोल्ड डे और बेहद घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी यूपी का मेरठ 5.9 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा शहर रहा। वहीं, पूर्वी यूपी के कई जिलों में बूंदाबांदी हुई, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ गई है। फिलहाल राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
1500 करोड़ की महाठगी मामला
1500 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में अभिनेता सोनू सूद और खली की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पुलिस के मुताबिक, सोनू सूद की ओर से भेजे गए जवाब और अब तक मिले सबूतों में मेल नहीं है। ऐसे में पुलिस उनका बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
वोटर लिस्ट से बाहर हुए लोगों को मौका
एसआईआर के बाद नई मतदाता सूची से करीब पौने तीन करोड़ लोगों के नाम कट गए हैं। कई लोगों की मैपिंग नहीं हो सकी थी। चुनाव आयोग ने ऐसे लोगों को एक और मौका देने का फैसला किया है। तय समय सीमा के भीतर आवेदन कर नाम दोबारा जुड़वाया जा सकता है।
अपराध की घटनाएं जो रही सुर्खियों में
रायबरेली में चाचा ने साथियों के साथ मिलकर भतीजे की हत्या कर दी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, सीतापुर में लव मैरिज के 22 दिन बाद पति-पत्नी ने उसी मंदिर में फांसी लगाकर जान दे दी। फर्रुखाबाद और कानपुर में भी हत्या और आत्महत्या की घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं।
