Tragic Death of Two Sisters: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बेहद भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है। पारा इलाके में रहने वाली दो सगी बहनों ने कथित तौर पर फिनाइल पी लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। यह घटना पूरे इलाके को झकझोर देने वाली है और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मृतक बहनों की पहचान 24 वर्षीय राधा सिंह और 22 वर्षीय जिया सिंह के रूप में हुई है। दोनों ग्रेजुएट थीं और अपने माता-पिता के साथ पारा क्षेत्र में रहती थीं। परिवार में एक जर्मन शेफर्ड नस्ल का पालतू कुत्ता था, जिसका नाम टोनी था। टोनी पिछले करीब एक महीने से गंभीर बीमारी से जूझ रहा था।
पालतू कुत्ते से था गहरा लगाव
परिजनों के अनुसार, दोनों बहनों का अपने पालतू कुत्ते टोनी से बहुत गहरा भावनात्मक जुड़ाव था। टोनी की तबीयत बिगड़ने के बाद से वे लगातार तनाव में रहने लगी थीं। उसका इलाज चल रहा था, लेकिन हालत में कोई खास सुधार नहीं हो रहा था। परिवार का कहना है कि अगर टोनी खाना नहीं खाता था, तो दोनों बहनें भी खाना नहीं खाती थीं। कुत्ते की लगातार बिगड़ती हालत ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया था।
सामान लेने गई मां, लौटने पर मचा हड़कंप
घटना वाले दिन मां गुलाबा देवी ने दोनों बेटियों को घर के लिए कुछ सामान लाने भेजा था। दुकान से लौटने के थोड़ी देर बाद ही दोनों बहनें घर में कराहने लगीं। मां ने जब वजह पूछी, तो बेटियों ने बताया कि उन्होंने फिनाइल पी लिया है। यह सुनते ही घर में अफरा-तफरी मच गई।
मां ने तुरंत शोर मचाकर पड़ोसियों और रिश्तेदारों को बुलाया। बिना देर किए दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस खबर से पूरे परिवार में मातम छा गया।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पारा थाना प्रभारी के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों बहनें पालतू कुत्ते की बीमारी को लेकर काफी परेशान थीं और मानसिक दबाव में थीं। मृतक बहनों के भाई ने भी यही बात बताई है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि फिनाइल कहां से लाई गई थी। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
