18 मई को IPL 2023 के लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 63 गेंदों में शतक जड़ दिया। कहते हैं बाउंड्री कुत्तों की होती है शेर की नहीं। SRH के होमग्राउंड पर विराट कोहली ने पहली गेंद पर चौका लगाकर माहौल सेट कर दिया था, वे गेंद को खेलने नहीं आए थे बल्कि गेंद के परखच्चे उड़ाने आए थे। ये शतक कई मायनों में खास था।
1.IPL के शतकवीर बने कोहली-
ये शतक विराट कोहली का IPL का छठवां शतक था, जिसके बाद विराट IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट के साथ नंबर 1 पर 6 शतक के साथ ही क्रिस गेल हैं और उनके बाद 5 शतकों के साथ जॉस बटलर हैं।
1489 दिनों बाद IPL में हुआ किंग का हल्ला –
IPL में विराट कोहली का शतक 4 साल 28 दिन यानी कि कुल 1489 दिनों बाद आया। इससे पहले आखरी बार उन्होने IPL में शतक 19 अप्रैल 2019 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लगाया था। 2019 से पहले 2016 में विराट ने एक ही सीजन में 4 शतक भी जड़े थे।
पिछले 8 महीनों में हर फॉर्मेट को जीत चुके विराट-
IPL के इस शतक को मिलाकर पिछले 8 महीने में विराट कोहली क्रिकेट के हर फॉर्मेट में सैकड़ा जड़ चुके हैं। 2019 से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली को कई लोगों ने निशाना बनाया, कपिल देव ने तो विराट को टीम से बाहर तक कर देने की बात कह दी थी। बावजूद इन सब के विराट कोहली ने अपनी मेहनत जारी रखी और आखिरकार टी20 एशिया कप 2022 में 8 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ विराट ने करीब 1300 दिनों के बाद शतक लगाया। इसके बाद से विराट ने मुड़ कर नहीं देखा। फिर टी20I हो, टेस्ट हो, वनडे हो या फिर IPL हो। किंग कोहली सिर्फ 8 महीनों के अंदर हर प्रकार के फॉर्मेट में शतक लगाकर अपने फॉर्म वापसी का पुख्ता सबूत दे दिया।
कोहली के शतक से पहली बार IPL में हुआ ये काम
जिस मैच में विराट कोहली ने शतक बनाया है उसी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हैनरी क्लासेन ने भी पहली पारी में शतक लगाया। पहली पारी में क्लासेन और दूसरी पारी में विराट के शतक के साथ ही इस मैच ने IPL में इतिहास रच दिया। बता दें IPL के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब एक ही मैच में दोनों टीमों की ओर से शतक लगे हों।
कुल मिलाकर चाहे 1489 दिनों के बाद ही सही, विराट कोहली के IPL शतक के लगते ही एक साथ कई रिकॉर्ड बने।