नई दिल्ली: सोशल मीडिया मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप का सर्वर मगंलवार दोपहर 12.09 बजे डाउन हो गया था। भारत में यूजर्स को व्हाट्सएप के जरिए मैसेज भेजने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था करीब तीन घंटे तक ठप रहने के बाद व्हाट्सएप की सेवाएं बहाल हो गई हैं। बता दें कि भारत में दोपहर 12.09 से यूजर्स को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने और देखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। दरअसल, व्हाट्सएप के चैट और ग्रुप चैट में ये डाउन देखने मिल रहा था। यूजर्स को व्हाट्सएप पर स्टेटस देखने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। सबसे पहले व्हाट्सएप ग्रुप चैट में मैसेज करने में समस्या देखने को मिल रही थी और इसके बाद नॉर्मल चैट से भी यूजर्स मैसेज नहीं भेज पा रहे थे। मेटा ने भी इसकी पुष्टि की थी।
2009 में लॉन्च हुआ था व्हाट्सएप
व्हाट्सएप को साल 2009 में पहली बार पेश किया गया था। इसके बाद से ही इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। साल 2014 में फेसबुक ने व्हाट्सएप को 19 बिलियन डॉलर में खरीदा और अब ये दुनिया का सबसे ज्यादा पॉपुलर एप बन गया है। भारत में करीब 487 मिलियन यानी करीब 48.9 करोड़ लोग चैटिंग और मैसेजिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। यानी भारत में व्हाट्सएप के सबसे ज्यादा यूजर्स हैं। व्हाट्सएप के दुनियाभर में करीब 2 बिलियन यानी 2 अरब से भी ज्यादा यूजर्स हैं।
हर साल कई अकाउंट बंद करता है व्हाट्सएप
बता दें कि कंपनी ने अगस्त में ही 23 लाख अकाउंट को केवल एक महीने में ही बैन किया था। इसी तरह कंपनी हर महीने कई लाख अकाउंट को बैन करती है। यदि साल भर का आंकड़ा देखा जाए तो व्हाट्सएप पर बैन होने वाले अकाउंट की संख्या करोड़ों में होती है। तब लोगो का क्या हाल हूआ होगा जब उनके अकाउंट हुए होंगे बंद
व्हाट्सएप बंद होने से मानो लोगो कि जिंदगी रुक सी गई हो बल्कि हम तो ये देखकर हैरान हैं कि सिर्फ 3 घंटे के लिए किसी मेसेजिंग ऐप का सर्वर क्या डाउन हुआ लोग तो ऐसे रीएक्ट करने लगे जैसे उनके घर में अनाज खत्म हो गया हो। सवाल ये भी है कि डिजिटल होने की आड़ में, ऐडवांस होने की आड़ में हम टेक्नोलॉजी पर कुछ ज्यादा ही निर्भर नहीं हो गए हैं? आज से कुछ साल पहले घंटों तक घर पर बिजली तक नहीं आया करती थी लेकिन तब भी हमारा काम चल जाता था, लेकिन आज की तारीख में जब एक मैसेजिंग ऐप के जाउन होने से ये हाल है तो फिर बिजली कट होने पर तो लोग पागल ही हो जाएंगे।