भाजपा नेता संगीत सोम (BJP Sangeet Som) का फेसबुक पर विवादित पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसको लेकर सियासत तेज हो गई है. संगीत सोम भाजपा के पूर्व विधायक रह चुके है. उन्होंने अपने बयान में कहा है की- ‘1992 में तथाकथित मस्जिद ध्वस्त की थी और अब 2022 में ज्ञानवापी मस्जिद ध्वस्त करेंगे।
उन्होंने कहा कि- ‘बनारस में भगवान काशीनाथ का मंदिर बनाया जाएगा। रामलला वर्षों तिरपाल में रहे। अब वह भव्य भवन में आ रहे हैं। ज्ञानवापी मस्जिद को ध्वस्त कर भगवान भोलेनाथ का परिवार बसाकर संपूर्ण मंदिर बनाया जाएगा। अब काशीनाथ मंदिर को उसी रूप में लेकर आया जाएगा’।
महाराणा प्रताप जयंती पर आया संगेते सोम का बयान
ज्वालागढ़ के चौराहे पर सोमवार को महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवन के बारे में बताया। कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने मुगल शासक अकबर को कई बार रणभूमि में टक्कर दी। मातृभूमि की रक्षा के लिए संघर्ष करते हुए प्राण न्योछावर कर दिए थे। साथ ही ग्रामीणों ने इससे पहले महाराणा प्रताप शौर्य यात्रा का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया।
इन नेताओं की रही मौजूदगी
कार्यक्रम में धर्मेंद्र, अशोक प्रधान, धीरेंद्र सिंह, मोंटी प्रधान, दिनेश भामौरी, मनोज प्रमुख, अनिल कुमार, शक्ति सिंह, अनुज कुमार, डा. महेश सोम, ओमवीर आदि रहे। वहीं, कुशावली में गांव के बाहर महाराणा प्रताप के बोर्ड का उद्घाटन किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रधान, बजरंग दल के प्रांत सुरक्षा प्रमुख मिलन सोम, ओमवीर प्रधान, महेश व सुमेर आदि रहे।
(BY: VANSHIKA SINGH)