दुनियाभर में कोविड ने एक बार फिर से अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है। कोरोना वायरस के मामलों दिन पर दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। चीन के अलावा जापान, अमेरिका, अर्जेंटीना, दक्षिण कोरिया और ब्राजील जैसे देशों में भी कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। ओमिक्रोन का सब वेरिएंट बीएफ-7 जहां चीन में बड़ी तेजी से पैर पसार रहा है। तो वहीं भारत में भी बीएफ-7 ने दस्तक दे दी है। जिसके बाद से भारत केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर आ गई हैं।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कोविड प्रबंधन के लिए गठित उच्चस्तरीय टीम-9 के साथ प्रदेश की स्थिति की समीक्षा की है और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ये दिए दिशा निर्देश
भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क के लिए आमजन को करें जागरूक
घबराने की नहीं, सतर्कता-सावधानी की जरूरत
आइसीसीसी को करें एक्टिव, एएनएम, आशा बहनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों का लें सहयोग
एमएसपी पर हुई बाजारा की खरीद उत्साहजनक
मुख्यमंत्री का निर्देश, नए वैरिएंट पर नजर रखें, हर पॉजिटिव केस की कराएं जीनोम सिक्वेंसिंग
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि कोविड टेस्टिंग और टीके की प्रीकॉशन डोज बढ़ाई जाए।
कोरोना प्रबंधन को लेकर योगी ने यूपी की करी तारीफ
इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश की तारीफ की है। सीएम योगी ने कहा कि उत्तेर प्रदेश में स्वस्थ्य व्यवस्था काफी बेतहर है। इसी वजह से जहां विभिन्न देशों में पिछले एक सप्ताह से कोविड के नए केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है तो वहीं उत्तर प्रदेश में स्थिति अभी सामान्य है।
दिसंबर महीने की बात करें तो प्रदेश की कोविड पॉजिटिविटी दर 0.01% रही है। वर्तमान में कुल 62 एक्टिव केस है। पिछले 24 घंटों में 27,208 हजार लोगों के टेस्ट किए गए। लेकिन एक भी नए मरीज की पुष्टि नहीं हुई। वहीं इस बीच 33 लोग ठीक भी गए।
ट्रेस, टेस्ट, ट्रीटमेंट और टीका की रणनीति सफल सिद्ध हुई
इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कोरोना से बचाने के लिए की गई व्यवस्था की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन से ही कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए ट्रेस, टेस्ट, ट्रीटमेंट और टीका की रणनीति सफल सिद्ध हुई है।
आने वाले कुछ दिनों में वेरिएंट बीएफ-7 के कारण नए केस में बढ़ोतरी होने की संभावना है। ऐसे में हमें अलर्ट रहने की जरूरत है। ये समय घबराने का नहीं है बल्कि सतर्क और सावधान रहने का है। कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा। अस्पतालों, बाजारों, बस, रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाने के लिए जाने के लिए लोगों को जागरूक करें।