UP News: रायबरेली में बड़ा सड़क हादसा, पिकअप पलटने से एक की मौत, 3 दर्जन मज़दूर घायल

यूपी के रायबरेली की सलोन कोतवाली क्षेत्र के नायन गांव के पास उस समय एक बड़ा हादसा हो गया। जब तीन दर्जन मजदूरों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिससे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई वही दो दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हो गए जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। लोडर चालक मौके से फरार हो गया सूचना पर पहुची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

दरअसल, इस समय रायबरेली में आलू की खुदाई जोरो पर चल रही है। वहीं आज दोपहर आलू खुदाई के लिए तीन दर्जन मजदूर एक पिकअप में सवार होकर नायन गांव आ रहे थे। अचानक से पिकअप चालक गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और वो सड़क किनारे पलट गई। जिससे चीख पुकार मच गई। आस पास के लोगो ने दौड़ाकर घायलों को पिकअप के नीचे से निकाला जिसमे एक मजदूर की मौत हो गई वही दो दर्जन मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुच गई और शव को कब्जे में लेकर घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल पहुचाया और हादसे की जांच शुरू कर दी।इस बीच पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।

Exit mobile version