Sultanpur Road Accident: सुल्‍तानपुर में बड़ा सड़क हादसा, डंफर से टकराई गाड़ी, पांच लोगों की मौत

यूपी के सुल्तानपुर में एक बड़ा सड़क हादसे की खबर सामने आई हैं। बता दें कि दिल्ली एम्स से इलाज कराकर सासाराम बिहार जा रहे पांच लोगों की सड़क दुर्घटना में मौंत हो गई। बताया जा रहा है कि डंफर वाहन में गाड़ी टकरा गई जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। अखंड नगर थाना क्षेत्र के 143 मिल नंबर पर यह दुर्घटना हुई हैं।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीएम जसजीत कौर तथा पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा मौके पर पहुंचे चुकें हैं। जहां पर सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। बता दें कि एनएचएआई के कर्मी भी मौके पर पहुंच चुके है। जिलाधिकारी ने पूरे घटना के मामले में मीडिया को ब्रीफ किया है ।पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम सुल्तानपुर में कराकर परिजनो के साथ सासाराम बिहार भेजा जाएगा।

Exit mobile version