पटना ऑनलाइन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब राजनीतिक दल उम्मीदवारों के नामों के चयन को लेकर मंथन कर रहे हैं। इसी कड़ी में जेडीयू के बड़े नेताओं की बैठक हुई। जिसके बाद जेडीयू ने उम्मीदवारों को सिंबल (चुनाव चिन्ह) देना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर लगातार संभावित उम्मीदवारों को बुलाकर पार्टी सिंबल सौंपा जा रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि अभी तक जेडीयू ने अपने..उम्मीदवारों की आधिकारिक तौर पर कोई लिस्ट जारी नहीं की है।
बिहार विधानसभा को लेकर एनडीए के घटकदलों के बीच सीट शेयरिंग हो चुकी है। बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीट पर चुनाव लड़ेंगी। चिराग पासवान की पार्टी को 29, कुशवाहा के दल को 6 और मांझी की पार्टी को भी 6 सीट मिली हैं। जदयू ने अपनी पूर्व से तय सीटों के उम्मीदवारों को सिंबल देना शुरू कर दिया है। जदयू से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दो मंत्रियों सहित सात प्रत्याशियों को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के समक्ष मुख्यमंत्री आवास में सिंबल दिया गया। उन्हें क्षेत्र में जाने का निर्देश दिया गया।
मोकामा से जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके अनंत सिंह के प्रतिनिधि भी सिंबल लेने सीएम हाउस पहुंचे। झाझा से दामोदर रावत भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। उन्हें भी सिंबल दिए जाने की सूचना है। जिन पांच प्रत्याशियों को जदयू द्वारा सिंबल दिए जाने की खबर है उनमें दो वर्तमान मंत्री तथा दो पूर्व मंत्री शामिल हैं। दो वर्तमान मंत्रियों में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को भोरे (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से तथा मद्यनिषेध मंत्री रत्नेश सदा को सोनवर्षा (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से शामिल हैं।
इसी तरह दो पूर्व मंत्रियों में पहला नाम राजपुर (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से संतोष कुमार निराला का है। पिछली बार वह चुनाव हार गए थे। मुख्यमंत्री जब हाल ही में बक्सर की यात्रा पर थे तब उनके नाम की मुहर मंच से ही लगी थी। जिस दूसरे पूर्न मंत्री को जदयू का सिंबल मिला है उसमें जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से शैलेश कुमार का नाम शामिल है। वहीं वैशाली विधानसभा क्षेत्र से 2020 का चुनाव जीते सिद्धार्थ पटेल को भी नीतीश कुमार के समक्ष सोमवार को सिंबल दिए जाने की खबर है।
आपको बता दें कि रविवार को ही एनडीए ने शीट शेयरिंग का ऐलान किया था.।इसके मुताबिक, बीजेपी और जेडीयू दोनों 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंग। 2005 बाद यह पहली बार है जब जेडीयू और बीजेपी बराबर सीटों पर चुनाव लडेंगे। इससे पहले गठबंधन में हमेशा जेडीयू, बीजेपी से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ती रही है। सूत्र बताते हैं कि बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम लगभग-लगभग फाइनल कर लिए हैं। मंगलवार की शाम तक बीजेपी की पहली लिस्ट आ सकती है। बीजेपी अपने वर्तमान कई विधायकों के टिकट काट सकती है।
प्रमुख उम्मीदवार जिन्हें मिला सिंबल
1. भोरे (सुरक्षित) शिक्षा मंत्री सुनील कुमार
2. सोनवर्षा (सुरक्षित) मद्यनिषेध मंत्री रत्नेश सदा
3. राजपुर (सुरक्षित) पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला
4. जमालपुरः पूर्व मंत्री शैलेश कुमार
5. वैशालीः सिद्धार्थ पटेल
6. मोकामाः अनंत सिंह
7. झाझाः दामोदर रावत