Breaking News: शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 20 लोगों की मौत, गर्रा नदी से पानी भरने आए थे श्रद्धालु

शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जहां एक ट्रैक्टर-ट्राली (Tractor Trolley) पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई है। इस भयानक हादसे में महिला, बच्चों सहित करीब 20 लोगों की मौत चुकी है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार सभी श्रद्धालु गर्रा नदी से जल भरने के लिए आये थे। यह दर्दनाक हादसा थाना तिलहर क्षेत्र के बिरसिंगपुर गांव के पास का है।

वहीं सीएम योगी ने नदीं में डूबने से हुईं जनहानि पर गहरा दु:ख जताया है। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवदेना वयक्त की है। मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौजूद है।


ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से बड़े हादसे

इससे पहले भी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से अक्टूबर 2022 में कानपुर के घाटमपुर में 26 लोगों की मौत हुई थी तो वहीं सितंबर 2022 में लखनऊ में 10 लोगों की मौत हुई थी। बता दें कि यूपी के कानपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली से हुए हादसे को देखते हुए यातायात निदेशालय ने एडवाइजरी जारी की थी। जिसमें कहा गया था कि मालवाहक वाहनों का इस्तेमाल सवारियों के लिए नहीं होना चाहिए। अगर किसी ने यह नियम तोड़ा तो उसे दस हजार रुपये जुर्माना भरना होगा। इस एडवाइजरी को लेकर प्रदेश में चेकिंग अभियान भी चलाया गया था।

लेकिन इस के बाद भी ट्रैक्टर-ट्राली का इस्तेमाल सवारियों के लिए होना और ऐसा हादसा दोबारा घटित होना पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े करता है।

Exit mobile version