काशी को पीएम मोदी ने जो सौगात दी हैं वो अनोखी सौगात है। बता दें कि यह पहली बार होगा जब काशी में पहला क्रिकेट स्टेडियम होगा। इस स्टेडियम को भगवान शिव से जुड़ी थीम पर बनाया जा रहा है, साथ ही यहां इंटरनेशनल मैच से लेकर आईपीएल के मुकाबले कराने की तैयारी है। वाराणसी के साथ पीएम मोदी का खास कनेक्शन है, क्योंकि वो यहां के सांसद भी हैं यही वजह है कि ये स्टेडियम अपने आप में बेहद खास है।
इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भगवान शिव और काशी की दिखेगी झलक
आपको बता दें कि वाराणसी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Varanasi Cricket Stadium) में भगवान शिव और काशी की झलक देखने को मिलेगी। वाराणसी में बनने वाले इस स्टेडियम में क्या-क्या खास होने वाला है, इसकी लिस्ट लंबी है। 30 एकड़ इलाके में बनने वाले इस स्टेडियम पर 450 करोड़ रुपये के करीब खर्च होने जा रहे हैं, सबसे खास इस स्टेडियम की थीम होगी। क्योंकि इसके लिए भगवान शिव से प्रेरणा ली गई है।
जिस काशी को शिव की नगरी कहा जाता है तो ऐसे में जब यहां इतना बड़ा स्टेडियम बन रहा है तो उसमें शिव से जुड़ी चीजों का खास ख्याल रखा गया है। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा की आखिर ये स्टेडियम कितना बड़ा होगा, क्या कुछ खास होगा। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये स्टेडियम अपने आप में खास क्यों हैं?
यह भी पढ़े :- PBKS vs CSK MATCH PREDICTION: Punjab Kings और Chennai Kings
क्य़ा खास है ये स्टेडियम?
बता दें कि वाराणसी में रिंग रोड के पास इस स्टेडियम को बनाया जा रहा हैं, इसके लिए यूपी सरकार ने करीब 120 करोड़ और बीसीसीआई 330 करोड़ रुपये खर्च करेगा। पीएम मोदी जब इस स्टेडियम का शिलान्यास कर रहे होंगे, तब पीएम मोदी के साथ सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर सहित कई सितारे यहां मौजूद होगें।
इस स्टेडियम की वास्तुकता भगवान शिव से प्रेरित है, जिसमें अर्द्धचंद्राकार छत कवर और त्रिशूल के आकार की फ्लड-लाइट होगी, इसमें घाट की तरह बैठने वाली व्यवस्था को आकार दिया जाएगा. यहां करीब 30 हजार फैन्स एक साथ मैच देख पाएंगे, जबकि इसका निर्माण दिसंबर 2025 तक पूरा हो सकता है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम से कितना अलग?
वहीं इस स्टेडियम की तुलना अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से की जा रही है। अगर दोनों स्टेडिमयम को देखें तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करीब सवा लाख लोग बैठ ,कते हैं और वो दुनिया का लसबसे बड़ा स्टेडियम है, जबकि वाराणसी में बनने वाले स्टेडियम में सिर्फ 33 हजार लोग ही बैठ पाएंगे। इतना ही नहीं इस स्टेडियम में जो खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रुम तैयार किया गया है उसमें कई तरह की सुविधाएं बनाई गई हैं।
स्टेडियम में ही 6 इनडोर और 3 आउटडोर प्रैक्टिस पिच बनाी गई हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कॉर्पोरेट हाउस भी बनाए गए हैं, जिसमें तमाम सुविधाएं हैं. बता दें कि पहले इस स्टेडियम को मोटेरा स्टेडियम कहा जाता था, लेकिन इसे अपग्रेड किया गया और पूरे बदलाव के साथ इसे नरेंद्र मोदी स्टेडियम के तौर पर रिलॉन्च किया गया।