बेल के बाद Arvind Kejriwal पर बधाइयों की बौछार, AAP कार्यालय में नेताओं का तांता…

after-the-bail-congratulations-were-showered-on-arvind-kejriwal-leaders-gathered-in-aap-office

Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है। सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत (Interim Bail granted to Arvind Kejriwal) मिलने के बाद आम आदमी पार्टी समेत विपक्ष के कई नेताओं ने खुशी जाहिर की है और सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है। सीएम केजरीवाल की बेल के बाद आप नेता का पार्टी कार्यालय में जुटना शुरु हो गए हैं। जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार कर सकेंगे।

2 जून तक जमानत पर रहेंगे केजरीवाल (Arvind Kejriwal Bail)

केजरीवाल के वकील ने कहा कि चुनावी प्रचार पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। ऐसे में केजरीवाल चुनाव को लेकर कुछ भी कह सकते हैं। दो जून तक केजरीवाल की अंतरिम जमानत स्वीकार हुई है।

AAP कार्यालय पर नेताओं का तांता

केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलते ही AAP के दफ्तर पर नेताओं का जुटना शुरू हो गया है। आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और संदीप पाठक पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं। सूत्रों के मुताबिक सीएम अरविंद केजरीवाल को आज शाम तक जेल से बाहर आ सकते हैं।

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि “सिर्फ अरविंद केजरीवाल को ही अंतरिम जमानत नहीं मिली है, बल्कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से सच्चाई की जीत हुई है। यह लोकतंत्र और संविधान की जीत है। लोकतंत्र की रक्षा में सुप्रीम कोर्ट ने अहम भूमिका निभाई है।”

ममता बनर्जी ने जताई खुशी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर केजरीवाल की जमानत पर खुशी जताई है।

कांग्रेस का रिएक्शन आया सामने

दिल्ली के सीएम को अंतरिम जमानत मिलने को लेकर कांग्रेस का भी रिएक्शन आया है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि “हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। हमें उम्मीद है कि झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को भी न्याय मिलेगा।”

यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal Case: Supreme Court से ED को झटका, केजरीवाल को मिली 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत

Exit mobile version