अहमदाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैंट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं.
AUS vs IND Live 9.40: वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत लिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सिर्फ 240 रन ही बना पाई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज इस लक्ष्य को 43 ओवर में जीत लिया. कंगारू टीम के साथ ट्रेविस हेड ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली.
AUS vs IND Live 8.08: 25 ओवर की समाप्ती के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 131 रन है. ट्रेविस हेड और मार्नुश लाबुशेन के बीच बड़ी साझेदारी बनती हुई नजर आ रही है.
AUS vs IND Live 7.30: 17 ओवर की समाप्ती के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 93 रन है. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह को 2 और मोहम्मद शमी के एक सफलता मिली.
AUS vs IND Live 6.30: 241 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड बल्लेबाजी करने आए. वहीं टीम इंडिया की तरफ से पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने कराया.
AUS vs IND Live 5.55: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने निर्धारित 50 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 240 रनों का आंकड़ा लगा दिया है. टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली वहीं शुरुआत में रोहित शर्मा ने टीम को तेज-तर्रार शुरुआत दिलाई. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों की जरूरत है.
AUS vs IND Live 5.42: टीम इंडिया के मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव मात्र 18 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. टीम इंडिया ने 226 रनों पर अपना 9वां विकेट खो दिया है. इस समय क्रीज पर कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज हैं.
AUS vs IND Live 5.21: भारतीय क्रिकेट टीम को 7वां झटका मोहम्मद शमी के रूप में लगा है. क्रीज पर अभी भी सूर्यकुमार यादव टिके हुए हैं. 44 ओवर के बाद भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन है.
AUS vs IND Live 5.12: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में अच्छे लय में दिख रहे मोहम्मद शमी 66 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 203 रनों पर टीम इंडिया ने अपने शुरुआती 6 विकेट खो दिए.
AUS vs IND Live 5.04: भारतीय क्रिकेट टीम पहले 40 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना लिए हैं. अभी क्रीज पर केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे हैं.
AUS vs IND Live 4.44: भारतीय क्रिकेट टीम को पाचंवा झटका रवींद्र जडेजा के रूप में लगा. उन्होंने 22 गेंदों पर 9 रनों की पारी खेली. वहीं उनकी जगह क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव आए हैं.
AUS vs IND Live 4.36: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में केएल राहुल ने टीम पचासा ठोक दिया है. उन्होंने इस बडे़ में 86 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. इस समय क्रीज पर उनका साथ रवींद्र जडेजा दे रहे हैं.
AUS vs IND Live 4.19: पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 31 ओवर की समाप्ती के बाद स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना दिए हैं. टीम इंडिया की तरफ से क्रीज पर केएल राहुल और रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे हैं.
AUS vs IND Live 4.06: वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया विराट कोहली के रूप में बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया खिलाफ 54 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. अब क्रीज पर 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रवींद्र जडेजा आए हैं.
AUS vs IND Live 3.52: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. वो इस समय क्रीज पर केएल राहुल के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं.
AUS vs IND Live 3.33: 20 ओवर की समाप्ती के बीद भारतीय किकेट टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 115 रन है. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, रोहित शर्मा और फिर श्रेयस अय्यर जल्दी आउट हो गए. वहीं क्रीज पर विराट कोहली और केएल राहुल के बीच साझेदारी पनप रही है.
AUS vs IND Live 3.13: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने स्कोर बोर्ड पर 100 रनों के आकड़ें को पूरा कर लिया है. टीम इंडिया की तरफ से अभी विराट कोहली और केएल राहुल के बीच साझेदारी हो रही है.
AUS vs IND Live 2.55: 11 ओवर की समाप्ती के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 82 रन है. टीम इंडिया के लिए अभी क्रीज पर विराट कोहली और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे हैं.
AUS vs IND Live 2.50: भारतीय क्रिकेट टीम को तीसरा बड़ा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा है. अय्यर को अपना शिकार ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज और कप्तान पैट कमिंस ने चटकाया. अब क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए केएल राहुल आए हैं.
AUS vs IND Live 2.44: भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरा बड़ा झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा है. अच्छे फॉर्म में दिख रहे कप्तान रोहित शर्मा अपने अर्धशतक के करीब 47 रन बनाकर आउट हो गए. अब क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर आए हैं.
AUS vs IND Live 2.34: वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 50 रनों के आंकड़ें को पूरा कर दिया है. टीम इंडिया की तरफ से गिल के आउट होने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं.
AUS vs IND Live 2.27: 5 ओवर की समाप्ती के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन है. टीम इंडिया को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा है. वहीं इस समय क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं.
AUS vs IND Live 2.21: भारतीय क्रिकेट टीम को पहला बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया को सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के रूप में बड़ा झटका लगा है. गिल 4 रन बनाकर मिचेल स्टार्क के गेंद पर कैच आउट हो गए. अब क्रिज पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली आए हैं.
AUS vs IND Live 2.14: 3 ओवर की समाप्ती के बाद भारतीय क्रिकेट टीम स्कोर बिना किसी नुकसान के 18 रन है. रोहित शर्मा के बल्ले से 14 और शुभमन गिल के बल्ले से 3 रन निकले हैं.
AUS vs IND Live 2.10: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क और जोस हेजलवुड गेंदबाजी कर रहे हैं.