नई दिल्ली। वर्ल्ड कप का 14वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. वर्ल्ड कप 2023 में ये ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत है. दरअसल पैट कमिंस की कप्तानी ने टीम अपने दो मुकाबले हार चुकी है.
टॉस हारकर ऑस्ट्रेलिया की पहली गेंदबाजी
श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और ऑस्ट्रेलिया को गेंदबाजी का न्यौता दिया. अच्छी शुरुआत के बावजूद पूरी श्रीलंकाई टीम निर्धारित 50 ओवर में सिर्फ 209 रन ही बना सकी. और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 210 रनों का लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे किफायती गेंदबाजी एडम जंपा ने किया, उन्होंने 4 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
यह भी पढ़ें- World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास! इस मामले में डिविलियर्स को पछाड़ेंगे
ऐसी रही श्रीलंका की बल्लेबाजी
बता दें कि श्रीलंका की तरफ से पारी की शुरुआत करने पाथुम शनाका और कुशल परेरा उतरे थे. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए बड़ी साझेदारी हुई. श्रीलंका ने अपना पहला विकेट 125 रनों के टीम स्कोर पर खोया, वहीं इसके बाद 157 रन पर टीम को दूसरा झटका लगा. श्रीलंका की टीम ने अपने 9 विकेट 52 रनों में ही गवां दिए. इन दोनों के अलावा श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका.
मार्श और जोश इंग्लिश ने जड़ा अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की तरफ से पारी की शुरुआत मिचेल मार्श और डेविड वार्नर ने किया. मार्श ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद मार्नुस लाबुशेन और जोश इंग्लिश ने क्रमशः 40 और 58 रनों की पारी खेली. इसी के साथ टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज की. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ चुका है.