Bajrang Punia: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए पहलवान बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें एक विदेशी नंबर से व्हाट्सऐप पर संदेश मिला, जिसमें उन्हें कांग्रेस छोड़ने की चेतावनी दी गई थी। बजरंग ने इस धमकी की शिकायत सोनीपत के बहालगढ़ थाने में दर्ज करवाई है, जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शुक्रवार को बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने कांग्रेस का दामन थामा और उन्हें किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन नियुक्त किया गया। दो दिन बाद ही उन्हें एक धमकी भरा संदेश मिला, जिसमें लिखा था, “बजरंग, कांग्रेस छोड़ दो वरना यह तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा। यह हमारा आखिरी संदेश है।”
बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने की धमकी
इस मामले को लेकर पुलिस प्रवक्ता रविंद्र सिंह ने कहा कि बजरंग की शिकायत पर कार्रवाई जारी है, और धमकी देने वाले की पहचान की जा रही है। बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट 2023 में भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के विरोध में हिस्सा ले चुके हैं।
यह भी पढ़े: संतों की नाराजगी के बाद भगवान शिव पर की गई टिप्पणी को लेकर अनिरुद्धाचार्य नें मांगी माफी
हालांकि, कांग्रेस ने बजरंग पूनिया को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया, जबकि विनेश फोगाट को जुलाना सीट से चुनाव लड़ने का मौका मिला है। टिकट न मिलने पर बजरंग ने कहा था कि राजनीति केवल चुनाव लड़ने तक सीमित नहीं है, और वे विनेश का समर्थन कर रहे हैं।