Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सिविल जज के कुत्ते के अचानक गायब हो जाने से पुलिस महकमे में हलचल मची है। कई टीमें कुत्ते की खोज में जुटी हुई हैं, लेकिन 5 दिन बाद भी कुत्ते का कोई पता नहीं चला है। जज की पत्नी ने पड़ोसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है, लेकिन अब तक कुत्ते को खोजने में कोई सफलता नहीं मिली है। परिवार को बहुत परेशानी हो रही है और वे पुलिस से कुत्ते को जल्दी से ढूंढने की अपील कर रहे हैं।
जज साहब की पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा
अब जज साहब की पत्नी पूजा दीक्षित ने इज्जत नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने अपने पड़ोस में रहने वाले डंपी अहमद सहित एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि डंपी अहमद ने उनकी बेटियों के साथ अभद्रता की और उनके कुत्ते को गायब करने के प्रयास किए, साथ ही उनके न्यायाधीश पति को जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद, जज साहब का परिवार डरा सहमा हुआ है। पूजा दीक्षित की यह तहरीर के आधार पर इज्जतनगर थाने में डंपी अहमद समेत 14-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन अब डंपी अहमद फरार है।
कुत्ता गायब होने पर कप्तान को गया फोन
18 मई की शाम को जब कुत्ता गायब हो गया, तो इसकी सूचना न्यायाधीश विशाल दीक्षित ने बरेली के कप्तान को फोन करके दी। इसके बाद पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने लगी और कुत्ते की खोज शुरू कर दी। कुत्ते के गायब होने से जज साहब का परिवार बहुत परेशान है।
जज साहब की पत्नी द्वारा की गई तहरीर में लिखा गया है कि उनके पति हरदोई में सिविल जज हैं और वे बच्चों की शिक्षा के लिए बरेली (Bareilly News) में रहते हैं। लेकिन डंपी अहमद द्वारा दी गई धमकी के बाद से वह काफी डरी सहमी हुई है।