नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रीय हो गई हैं. अब पंजाब में देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल पटियाला लोकसभा सीट से 4 बार की सांसद रही परनीत कौर ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. कौर अपने पति के रास्ते चल पड़ी हैं. परनीत कौर अब बीजेपी प्रत्याशी के रूप में अगला अगला लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं.
यह भी पढ़ें- Loksabha 2024: आम आदमी पार्टी ने पंजाब में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी,13 में से 8 सीटों पर हुआ ऐलान
लोकसभा के लिहाज से बड़ा कदम
बता दें कि पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले ही कांग्रेस का दामन छोड़ दिए थे. उन्होंने पार्टी से अलग होकर पंजाब लोक कांग्रेस बनाया था और 2022 में पार्टी का विलय भाजपा में कर दिया था. वहीं उनके दोनों बच्चे रणिंदर सिंह और जय इंदर कौर बीजेपी में है. परनीत कौर का ये कदम लोकसभा के लिहाज से काफी बड़ा माना जा रहा है.
पंजाब में पटियाला से चुनाव लड़ सकती हैं कौर
कई राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि, परनीत कौर भाजपा चुनाव चिन्ह पर अपनी सीट पटियाला से चुनाव लड़ सकती है. कौर की उम्र इस समय 79 साल है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा की ये नीति है कि वो 75 साल से ज्यादा उम्र वाले उम्मीदवारों को चुनाव नहीं लड़ाते हैं. लेकिन इस केस में कहा जा रहा है कि भाजपा अपने नीति में ढील दे सकती है.
‘आप’ ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
बता दें कि पंजाब की सत्ताधारी पार्टी ‘आप’ ने लोकसभा चुनाव के लिए आज उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. सूची में आठ प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. मंत्री मीत हेयर को संगरूर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले संगरूर से आप सांसद रह चुके हैं. भगवंत मान सरकार ने पांच मंत्रियों पर दांव लगाया है.