Rajasthan: विधानसभा की तारीख में बड़ा बदलाव, 23 की जगह 25 नवंबर को होंगे मतदान

राजस्थान PHOTO

जयपुर।  चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यो में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया था. इसमें राजस्थान में विधानसभा चुनाव 23 नवंबर को होने वाले थे, लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव करते हुए मतदान के दिन को बदला गया है. दरअसल अब 25 नवंबर को राजस्थान में मतदान प्रकिया होंगी. जबकि चुनाव के नतीजे अपने पूर्व नियोजित दिनांक पर घोषित होंगे.

बता दें कि 9 अक्टूबर यानी सोमवार को भारत के चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में चुनाव का ऐलान किया था. इसमें राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना के डेट के बारे में बताया गया था. लेकिन अब राजस्थान के चुनाव डेट में बदलाव करते हुए इसको 25 नवंबर की जगह 23 नवंबर कर दिया है. वहीं इसके नतीजे 3 दिसंबर के दिन आएंगे.

छत्तीसगढ़ में दो चरण में होंगे चुनाव

दरअसल पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव होंगे. वहीं छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 तारीख को चुनाव होंगे. गौरतलब है कि मिजोरम में 7 नवंबर को, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान की प्रकिया की जाएगी. वहीं सभी चुनावी राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

Exit mobile version