केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं बीजेपी नेता राजनाथ सिंह का बड़ा दावा, राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में जीत रही है बीजेपी

rajnath singh photo

नई दिल्ली. केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की जीत हो रही है.

मतदान से एक दिन पहले राजनाथ सिंह का बड़ा दावा

राजस्थान में मतदान से एक दिन पहले बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की जीत होने वाली है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी की जीत तो हो ही रही है. राजस्थान में 25 नवबंर यानी कल मतदान प्रकिया होगी. वहीं इस चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: भारत के पक्ष में गिरा टॉस का सिक्का, कप्तान सूर्यकुमार ने किया गेंदबाजी का फैसला

दो तिहाई बहुमत को नकारा नहीं जा सकता- राजनाथ

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि दो तिहाई बहुमत को नकारा नहीं जा सकता. इस बार हम सभी (बीजेपी) ने तय किया है कि कहीं भी सीएम का चेहरा नहीं देंगे. जीत के बाद विधायकों से मशविरा करके मुख्यमंत्री का ऐलान करेंगे. रक्षा मंत्री ने राजस्थान की पूर्व सीएम वसुधंरा राजे के बारे मे कहा कि वो एक कद्दावर नेता हैं. वो पूरे मन से चुनाव में लगी हुई हैं. एमपी भी बिल्कुल क्लीयर है, इसके अलावा हम आश्वस्त हैं कि छत्तीसगढ़ में भी हम सरकार बना लेंगे.

25 नवबंर को मतदान और 3 दिसबंर को आएंगे नतीजे

बता दें कि 200 विधानसभा सीटों के लिए चुनावी राज्य राजस्थान में 25 नवंबर यानी शनिवार को मतदान होना है. राजस्थान में अभी कांग्रेस शासित अशोक गहलोत की सरकार है. चुनाव के मद्देनजर चुनावी राज्य में पिछले कई दिनों से कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ था. राजस्थान के चुनावी नतीजे सभी 5 राज्यों के चुनावी नतीजों के साथ 3 दिसबंर को सामने आएंगे.

Exit mobile version