Bihar : चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए Pappu Yadav, पार्टी का विलय भी हुआ

Bihar: Pappu Yadav joined Congress before the elections, the party also merged.

नई दिल्ली। Pappu Yadav की पार्टी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया। पप्पू यादव ने बुधवार को अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया और औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल हो गए। उनके साथ उनके बेटे भी कांग्रेस में शामिल हो गए।

राजद में विलय की अटकलें थी

पिछले दिनों पप्पू यादव की राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद पार्टी का राष्ट्रीय जनता दल में विलय की अटकलें तेज हो गईं थी लेकिन ऐसा नही हुआ। गौरतलब है कि जन अधिकार पार्टी का गठन 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नीतीश कुमार और लालू यादव के गठबंधन के खिलाफ एक एजेंडे के साथ किया गया था।

राहुल गांधी के अलावा कोई विकल्प नही ; Pappu Yadav

पार्टी के कांग्रेस में विलय पर Pappu Yadav ने कहा कि यह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के आशीर्वाद से हुआ है। जाप नेता ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि अब राहुल गांधी के अलावा कोई विकल्प नहीं है। हम लालू जी और कांग्रेस के साथ मिलकर हम 2024 और 2025 जीतेंगे।

लालू यादव के साथ मेरा राजनीतिक रिस्ता नही : पप्पू

जाप नेता ने लालू यादव को लेकर कहा कि लालू यादव और मेरे बीच कोई राजनीतिक संबंध नहीं है, यह पूरी तरह से एक भावनात्मक रिश्ता है। कल हम सभी एक साथ बैठे थे। हमारी कोशिश किसी भी कीमत पर सीमांचल और मिथिलांचल में बीजेपी को रोकने की है। तेजस्वी यादव ने 17 महीने तक काम किया और विश्वास बनाया, राहुल गांधी ने दिल जीता और लोगों को उम्मीद दी। हम साथ मिलकर न केवल 2024 लोकसभा चुनाव बल्कि 2025 बिहार विधानसभा चुनाव भी जीतेंगे।

सीट मायने नहीं रखता: Pappu Yadav

इससे पहले लालू प्रसाद यादव से मुलाकात पर अपने सीट को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया मायने नहीं रखता, मायने रखता है भाजपा को रोकना और कमजोर वर्गों की पहचान और विचारधारा की रक्षा करना। हम कांग्रेस नेतृत्व के साथ मिलकर लड़ेंगे। जिसने इस देश का दिल जीत लिया, वही इस देश का पीएम बनेगा।

Exit mobile version