पटना। Bihar नई सरकार के गठन के बाद एक बार फिर से सियासी घमासान तेज हो गया है। आज कैबिनेट की बैठक के पहले बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ एनडीए सरकार ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आज होने वाली कैबिनेट बैठक में Bihar विधानमंडल का सत्र बुलाए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
Bihar में नए मंत्री मंडल का गठन
28 जनवरी को मुख्यमंत्री ने पद से इस्तीफा दे कर महागठबंधन से रिस्ता तोड़ Bihar में एनडीए गठबंधन के नेता के रूप में नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया। उनके साथ नए मंत्रीमण्डल के लिए, एनडीए गठबंधन के 8 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली।
भाजपा का अविश्वास प्रस्ताव
नई सरकार बनने के बाद सरकार का पहला एक्शन समाने आए है। दरअसल भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव विधानसभा सचिव को सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि वर्तमान अध्यक्ष पर इस सभा का विश्वास नहीं रह गया है।
नीतीश कुमार ने 9 वीं बार ली शपथ
नीतीश कुमार के नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बिहार में एक बार फिर सत्ता में परिवर्तन हो गया। राज्य में करीब 17 महीने की महागठबंधन सरकार के बाद राज्य में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन गई। इससे पहले बिहार में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद वह एनडीए विधायक दल की बैठक में शामिल हुए जहां उन्हें दल का नेता चुना गया। इसके बाद नीतीश कुमार फिर से राज्यपाल के पास पहुंच सरकार बनाने का दावा पेश किया ।