नई दिल्ली। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले साल के अंत में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए. इसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम का राज्य शामिल है. इसमें से 4 राज्यों के रिजल्ट एक साथ 3 दिसंबर के दिन सामने आए. दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना को छोड़कर भारत के तीन राज्यों में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है और बहुमत से सरकार ने वापसी की है.
छत्तीसगढ़ में गई कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासित सरकार थी. यहां के सीएम भूपेश बघेल थे. लेकिन विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया. 90 विधानसभा सीटों वाले राज्य में बीजेपी ने 54 सीट मिली है. जो कि बहुमत से 9 ज्यादा है. वहीं कांग्रेस के खाते में सिर्फ 35 सीट गई. जबकि अन्य के खाते में 1 गई.
यह भी पढ़े – Election: तीन बड़े राज्यों में आते हुए दिखाई दे रही है बीजेपी, जबकि के एक में कांग्रेस
मध्य प्रदेश में बीजेपी के खाते में 163 सीट
अगर बात मध्य प्रदेश की करें तो यहां पर कुल 230 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुआ. जिसमें पार्टी को बहुमत के लिए 116 सीटों की जरूरत थी. यहां पर भी बीजेपी ने अपना उम्दा प्रदर्शन किया. पार्टी ने मध्य प्रदेश में 163 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस के खाते में 66 गया.
राजस्थान में कांग्रेस 69 पर सिमटी
राजस्थान में हर बार की तरह इस बार भी सत्ता परिवर्तन का रिवाज बरकरार रहा. बीजेपी यहां पर बहुमत में आते हुए 115 सीटों को अपने नाम किया. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में कांग्रेस 69 पर ही सिमट गई. यहां पर अन्य के खाते में 13 सीट गई. राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार ने सत्ता में वापसी करने में नाकाम रही.
तेलंगाना में कांग्रेस का उम्दा प्रदर्शन
वहीं अगर दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना की बात करें तो यहां पर भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस की सरकार सत्ता में थी. कुल 119 विधानसभा सीटों के लिए बहुमत के लिए 60 सीटों की जरूरत थी. इसमें कांग्रेस ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 64 सीटों को अपने नाम किया. जबकि बीआरएस के खाते में 39 सीट गई.