By Election 2024 : लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद राहुल गाँधी का एक पहला भाषण सामने आया है जिसमें वो प्रधानमंत्री मोदी पर ज़ोरदार हमला बोलते हुए नज़र आ रहे हैं। चुनाव परिणामों के तहत पीएम मोदी एक बार फिर से भारत देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं और फिर से देश में यानी लगातार तीसरी बार इस देश में मोदी सरकार अपना राज्य स्थापित कर चुकी है।
इस समय केरल की राजनीति में ज़बरदस्त घमासान मचा हुआ है। क्योंकि बीते कुछ दिनों से जहां राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली सीट को लेकर सोच में पड़े हुए दिखाई दे रहे थे। और अब उन्होंने फैसला ले लिया है कि वो रायब रेली सीट पर सांसद बने रहेंगे और वायनाड में उन्होंने इस बार अपनी बहन प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा है। और इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
राहुल गांधी ने फाइनेंशियल टाइम्स को अपना एक इंटरव्यू में मोदी को लेकर कहा कि कि मोदी की छवी नष्ट हो गई है, मोदी की विचारधारा नष्ट हो गई है। इसके आगे राहुल गाँधी ने कहा कि, बीजेपी का बुनियादी ढांचा और धार्मिक वैमनस्यता फैलाने की उनकी विचारधारा चरमरा गई है।
ये भी पढ़ें : नेताओं से लेकर फाइव स्टार होटल तक, इन इलाकों में हो रही पानी की किल्लत
वहीं राहुल गाँधी ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को टिकने के लिए संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा इन चुनवों के अप्रत्याशित नतीजों के बाद भारतीय राजनीतिक परिदृश्य में एक बदलाव या है। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा।