Coaching Centre Case : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (5 अगस्त) को दिल्ली के कोचिंग सेंटर हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों के मामले पर स्वतः संज्ञान लिया। शीर्ष अदालत ने केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है। सुनवाई के दौरान अदालत ने टिप्पणी की कि कोचिंग सेंटर देश के विभिन्न हिस्सों से आए छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। कोचिंग संस्थानों के फायर सेफ्टी नियमों के पालन से संबंधित हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ कोचिंग सेंटर फेडरेशन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
Coaching Centre Case : UPSC कोचिंग छात्रों की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा एक्शन, केंद्र-राज्य सरकारों को नोटिस संग मिली चेतावनी
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर में यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। कोर्ट ने इस मामले में केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है।
