नई दिल्ली। 2024 आम चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है. कांग्रेस भी इस तैयारी में पीछे नहीं है. पार्टी के दिग्गज नेताओं द्वारा रणनीति तैयार की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो 2024 लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी अपनी खास घोषणा पत्र को तैयार कर रही है. बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों से पहले ही कांग्रेस पार्टी अपने घोषणा पत्र को जारी कर सकती है.
ये भी पढ़ें; अफगानिस्तान से आखिरी टी-20 मैच आज, जानिए कैसा है बेंगलुरु में भारत का रिकॉर्ड
कांग्रेस की 15 सदस्यीय कमेटी का गठन
बता दें कि कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम एवं वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव ने जानकारी दी है कि इसको तैयार करने के लिए एक खास समिति का गठन किया गया है. इसके चेयपर्सन पी. चिदंबरम हैं और मैं संयोजक हूं. हमारे अलावा इसमें और भी 15 सदस्य शामिल हैं. वहीं दूसरे तरफ राहुल गांधी पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से महाराष्ट्र तक की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत कर दी है.
90 करोड़ लोगों से सुझाव लेने का लक्ष्य
2024 लोकसभा के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपनी रणनीति और तैयारी को धार देना शुरू कर दिया है. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पार्टी की तरफ से ये बताया कि, आम चुनावो की तारीखों से पहले कांग्रेस पार्टी अपनी घोषणा पत्र जारी कर देगी. इसके लिए पार्टी की तरफ से लोगों से राय मांगी जा रही है. इसके लिए लोग कांग्रेस की आवाज भारत वेबसाइट पर अपना सुझाव दे सकते हैं, इसके अलावा ईमेल के जरिए भी अपना सुझाव भेज सकते हैं. कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य 90 करोड़ लोगों से सुझाव लेना है.
यह भी देखें- Lucknow News : UP ATS को बड़ी सफलता AMU स्टूडेंट व ISIS आतंकी फैजान गिरफ्तार | Breaking News |