कांग्रेस ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

Congress

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है. 8 मार्च यानी आज देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की तरफ से आगामी चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट को जारी कर दी गई है. प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG Live : दूसरे दिन लंच तक इंग्लैंड पर भारत का बढ़त, रोहित-शुभमन ने लगाए शतक

कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ ऐलान 

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो गई है. इस सूची में राहुल गांधी और भूपेश बघेल समेत कुल 39 नाम शामिल हैं. कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल और अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी की पहली लिस्ट जारी की. फिलहाल पार्टी ने उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है.

राहुल गांधी और बघेल जैसे बड़े कांग्रेस नेता 

कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 नाम शामिल है. कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल और अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी की पहली लिस्ट की घोषणा की. इस लिस्ट में राहुल गांधी और भूपेश बघेल जैसे बड़े नाम शामिल हैं. दरअसल, अगले सात दिनों के भीतर 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है.

7 चरणों में हो सकता है लोकसभा चुनाव 

सूत्रों के मुताबिक ये चुनाव 7 चरणों में हो सकते हैं. लेकिन उससे पहले सियासी घमासान मचा हुआ है. सभी पार्टियां उम्मीदवारों की सूची तैयार करने में जुटी हुई हैं. बीजेपी पहले ही 195 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है. इसके अलावा कई क्षेत्रीय पार्टियों ने भी अपनी लिस्ट जारी कर दी है.

वायनाड से लड़ेंगे राहुल गांधी 

के.सी. वेणुगोपाल ने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि राहुल गांधी वायनाड से और भूपेश बघेल राजनांदगांव से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी की पहली सूची में 15 सामान्य, 24 एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं. इसके साथ ही 12 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी उम्र 50 साल से कम है.

यह भी देखे- Ghaziabad News : गाजियाबाद वासियों को जल्द मिलने जा रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम | Breaking

Exit mobile version