Cricket News : जिसने जिताया भारत को वर्ल्ड कप उसके हाथो में आई पाकिस्तान के कोच की कमान

Gary Kirsten, Pakistan, Cricket

नई दिल्ली : इस वक्त पाकिस्तानी क्रिकेट में एक नया बदलाव सामने आया है जिसकी हर तरफ खूब चर्चा हो रही है। दर्सल हुआ ये कि, दक्षिण अफ्रीका के बांय हाथ के दिग्गज़ बल्लेबाज़ गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) को पाकिस्तान के नए क्रिकेट कोच के रूप में नियुक्त कर लिया गया है। पको बता दें कि गैरी कर्स्टन की बेहतर कोचिंग के दम पर ही भारत ने 2011 के वर्ल्ड में जीत प्राप्त की थी

वर्ल्ड कप से पहले लिया गया बड़ा फैसला

आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 से पहले ही क्रिकेट की दुनिया में पाकिस्तानी क्रिकेट में एक नया और बड़ा बदलाव देखने को मिला है। गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) को पाकिस्तान के नए कोच की कमान दी गई है। आपको बता दें कि, जब पाकिस्तान के कोच मिकी अर्थर के जाने के बाद से ही पाकिस्तानी टीम के लिए एक दमदार कोच की तलाश थी। ऐसे में कुछ समय के लिए मुहम्मद हाफिज़ ने आकर टीम को निदेशक के तौर पर संभाला था और अब जाके एक अहम नतीजे के रूप में सामने आ गया है कि मिकी अर्थर के बाद आधिकारिक रूप से गैरी अर्स्टन ही पाकिस्तानी टीम के नए कोच कहलाएंगे।

ये भी पढ़ें : AAP के साथ अलायंस गठबंधन, बावरिया के संग तनाकसी के बीच अरविंदर सिंह लवली ने पत्र में बयां की अपने इस्तीफे की असली वजह

अब तक कैसा रहा गैरी कर्स्टन का प्रदर्शन

गौर किया जाए तो गैरी कर्स्टन अब तक साउथ अफ्रीका के लिए 101 टैस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने औसत 7289 बनाए थे। मैचिज़ में अपनी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के साथ उन्होंने टेस्ट सीरीज़ के अपने करियर में करीब 21 शतक और 34 अर्दशतक का स्कोर पेश किया है। गैरी कर्स्टन ने 185 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 6798 रन बनाए हैं, जिनमें 13 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोत्तम स्कोर 188 रन है, जो उन्होंने 1999 के विश्व कप में यूएई के खिलाफ बनाया था। जानतारी के मुताबिक फिल्हाल कर्स्टन आईपीएल फ्रैंचाइज़ी में गुजरात टाइटंस के मेंटर हैं कर्स्टन तीन सालों तक साउथ अफ्रीका के कोच भी रह चुके हैं और अब से एक महीने पहले ही उन्हें पाकिस्तान के कैप्टन की कमान दी गई है।

Exit mobile version