Delhi : बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच Crime branch की टीम आज भी लगातार दुसरे दिन सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर नोटिस देने पहुंची है. इससे पहले कल ही क्राइम ब्रांच की टीम नोटिस देने के लिए सीएम आवास पहुंची थी. दिल्ली पुलिस कल ही सीएम को Crime branch नोटिस देने वाली थी लेकिन केजरीवाल सामने नहीं आए और अधिकारी नोटिस लेने की जिद करने लगे जिसके वजह से दिल्ली पुलिस की टीम वापस चली गई थी.
नोटिस देने अतिशी के घर पहुँची क्राइम ब्रांच
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम शुक्रवार शाम यानि 2 फरवरी को दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी के घर पर भी नोटिस देने पहुंची थी लेकिन आतिशी उस समय चंडीगढ़ में थी जिस वजह से पुलिस उन्हें भी नोटिस देने मे असफल रही. अनुमान लगाया जा रहा है कि शनिवार यानि की आज फिर से उनको नोटिस देने पहुँच सकती है. नोटिस में पुलिस ने दोनों को भाजपा पर लगाए गए आरोपों को लेकर सबूत सहित अन्य जानकारी की मांग की है और साथ ही जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है. केजरीवाल व आतिशी दोनों ने आरोप लगाया था कि उनके पार्टी के सात विधायकों को खरीदने के लिए भाजपा ने उन्हें 25-25 करोड़ रुपये का लालच दिया था.
क्या था पूरा मामला
27 जनवरी को केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए अपने सोशल मीडीया हैंडल एक्स पर लिखा कि “पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के सात एमएलए को संपर्क कर कहा है… “कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे. उसके बाद एमएलए को तोड़ेंगे… 21 एमएलए से बात हो गई है औरों से भी बात कर रहे हैं… उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे. आप भी आ जाओ, 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे.
पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के 7 MLAs को संपर्क कर कहा है – “कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लेंगे। उसके बाद MLAs को तोड़ेंगे। 21 MLAs से बात हो गयी है। औरों से भी बात कर रहे हैं। उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे। आप भी आ जाओ। 25 करोड़ रुपये देंगे…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 27, 2024
इसका मतलब यह है कि किसी शराब घोटाले की जांच के लिए मुझे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा बल्कि दिल्ली में ‘आप’ की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र किया जा रहा हैं. पिछले नौ सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए, लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली. भगवान ने और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया, हमारे सभी एमएलए भी मजबूती से साथ हैं, इस बार भी ये लोग अपने नापाक इरादों में असफल रहेंगे.
यह लोग जानते हैं कि दिल्ली की जनता के लिए हमारी सरकार ने कितने काम किए हैं. इनकी पैदा की गई तमाम अड़चनों के बावजूद हमने बहुत सारे काम किए हैं. दिल्ली की जनता “आप” से बेइंतहा प्यार करती है इसलिए चुनावों में “आप” को हराना इनके बस की बात नहीं है तो एक फर्ज़ी शराब घोटाले के बहाने गिरफ़्तार करके सरकार गिराने की फीराक में हैं.









