Delhi Weather : जलती गर्मी से दिल्ली वालों को मिलती दिखी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

Delhi NCR weather , Delhi NCR Weather Update , Delhi Weather News

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को शाम के 6 बजे के करीब धूल भरी आंधी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। सड़कों पर विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई। मालूम हो कि भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान (IMD) ने एनसीआर क्षेत्र में शुक्रवार को दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान जताया था, जिससे एनसीआर में भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत मिलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें : Pandit Pradeep Mishra का राधा रानी को लेकर विवादित बयान, संत समाज हुआ नाराज़, लोगों ने इंदौर में फूंका पुतला

इसी के साथ मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा दोपहर और शाम के समय कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई थी. आईएमडी ने शुक्रवार को कुछ क्षेत्रों में लू चलने तथा 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान था.

Exit mobile version