नई दिल्ली। भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने मंगलवार को 16 मार्च, 2024 से आदर्श आचार संहिता ( MCC ) लागू होने के बाद से चुनाव आयोग द्वारा की गई कार्रवाई की घोषणा की। इसमें आयोग ने कांग्रेस, बीजेपी समेत अन्य पार्टीयों द्वारा किए गए शिकायतों पर कार्रवाई की जानकारी साझा की।
MCC के दौरान इन दलों पर हुई सुनवाई
चुनाव आयोग ने साझा किया कि आयोग के पास पहुंचे कुल शिकायतों में से 51 भारतीय जनता पार्टी से थीं, जिनमें से 38 मामलों में कार्रवाई की गई तो 59 कांग्रेस के थे, जिनमें से 51 मामलों में कार्रवाई हुई। वहीं अन्य पक्षों से प्राप्त शिकायतें 90 थीं, जिनमें से 80 मामलों में कार्रवाई की गई है।
महिलाओं की गरिमा बनाए रखने के लिए कड़ा रुख : ECI
चुनाव निकाय ने कहा कि उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दलों के नेताओं को नोटिस जारी करके महिलाओं की गरिमा और सम्मान को बनाए रखने के लिए कड़ा रुख अपनाया है। चुनाव आयोग ने कहा कि उन्होंने पार्टी नेताओं और प्रचारकों की अपमानजनक और अपमानजनक टिप्पणियों के लिए पार्टी अध्यक्षों को जिम्मेदार ठहराया है और प्रतिक्रिया का स्तर भी बढ़ाया गया है।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडलों ने आयोग से मुलाकात कर रखी अपनी बात
आयोग की निष्पक्षता को लेकर चुनाव आयोग ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के साथ उचित व्यवहार किया गया, अल्प सूचना पर भी सभी को समय दिया गया और उनकी शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना गया। इसके लिए सात राजनीतिक दलों के 16 प्रतिनिधिमंडलों ने आयोग से मुलाकात की। इसके अलावा कई प्रतिनिधिमंडल राज्यों में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के स्तर से मिले।
MCC के दौरान सरकारी संसाधनों के प्रयोग को लेकर सख्त निर्देश
सरकारी संसधानों का उपयोग कर सत्तारूढ़ दल के लाभ के लिए सरकारी प्लेटफार्मों के दुरुपयोग को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने सख्त निर्देश जारी किए और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को विकसित भारत संदेश के प्रसारण को रोकने के निर्देश भी दिए हैं।