Exit Polls 2024 Live: लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने अंतिम चरण में है, और आज अंतिम चरण के लिए मतदान खत्म हो चुका है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था, और अब 43 दिन बाद, आज शनिवार को सातवें चरण की वोटिंग के साथ ही लोकसभा चुनाव समाप्त हो चुका है। इस समय सभी की निगाहें एग्जिट पोल के नतीजों पर हैं।आधिकारिक रूप से मतदान समाप्त हो गया है और एग्जिट पोल के नतीजे आपके सामने आ चुके है।
(07:58 PM) D-Dynamic Exit Pole का अनुमान
NDA : 353-368
I.N.D.I.A : 118-133
OTHERS : 43-48
(07:45 PM) D-Dynamic Exit Pole का अनुमान
NDA : 371
I.N.D.I.A : 125
OTHERS : 47
(07:35 PM) जन की बात के Exit Pole के अनुमान
NDA : 362-392
I.N.D.I.A : 141-161
OTHERS : 10-20
(07:15 PM) Republic Matrize EXIT Poll का अनुमान
NDA : 353-368
I.N.D.I.A : 118-133
OTHERS : 43-48
(06:50 PM) PMARQ EXIT Poll का अनुमान
NDA : 359
I.N.D.I.A : 154
OTHERS : 30
(06:15 PM) किसकी बनेगी 2024 में सरकार?
2024 के लोकसभा चुनाव भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन और कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के बीच मुकाबला है। एनडीए गठबंधन लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रहा है, जबकि इंडिया गठबंधन कुछ उलटफेर करने की फिराक में है। जब तक 2024 के चुनावी नतीजे नहीं आ जाते, तब तक एग्जिट पोल के आंकड़े ही परिणामों की एक झलक दिखाएंगे। तो चलिए जानते हैं 2024 के लोकसभा चुनाव में किसकी सरकार बनने का अनुमान लगाया जा रहा है।
(05:45 PM) 4 जून को आएगा परिणाम
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे, लेकिन एग्जिट पोल (Exit Polls 2024) से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि जनता का आशीर्वाद किसको मिल रहा है और किसकी सरकार बनने की संभावना है। हालांकि, एग्जिट पोल से सिर्फ एक अनुमान मिलता है और यह जरूरी नहीं कि एग्जिट पोल के आंकड़े अंतिम परिणामों से मेल खाएं। कई बार एग्जिट पोल के नतीजे सही भी साबित हुए हैं और गलत भी।
(05:30 PM) कैसे आता है एग्जिट पोल?
दरअसल, एग्जिट पोल में वोटरों से बातचीत के आधार पर हार-जीत का अनुमान लगाया जाता है। एग्जिट पोल के नतीजे हमेशा किसी भी चुनाव में वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद ही दिखाए जाते हैं। 2024 के लोकसभा चुनावों के एग्जिट पोल आपके सामने आ चुके है क्योंकि आखिरी चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल के नतीजे देख सकते हैं। एग्जिट पोल के नतीजे टीवी चैनलों पर लाइव प्रसारित होना शुरु हो चुके है।
यह भी पढ़े: यूपी की 13 सीटों पर मतदान आज, पीएम मोदी सहित इन दिग्गजों की साख दांव पर
(05:15 PM) कब दिखा सकते है एग्जिट पोल?
चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, अंतिम वोट डालने के आधे घंटे बाद ही एग्जिट पोल के परिणाम प्रसारित किए जा सकते हैं। भारत में कुछ साल पहले तक चुनाव के बीच में ही एग्जिट पोल दिखाए जाते थे। इसके बाद, चुनाव आयोग को चुनाव को प्रभावित करने की शिकायतें मिलने लगीं। तब आयोग ने इस पर सख्त नियम लागू करते हुए गाइडलाइंस जारी कीं कि एग्जिट पोल का टेलीकास्ट केवल अंतिम चरण के बाद ही किया जाएगा, चाहे वह लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव।
(05:10 PM) 2009 में कैसा था एग्जिट पोल?
पहले बात करते हैं 2009 के लोकसभा चुनाव की। इस चुनाव में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार दूसरी बार सत्ता में लौटी थी। 2009 में चार बड़ी पोल एजेंसियों के परिणाम में यूपीए को औसतन 195 सीटें मिल रही थीं, जबकि एनडीए को 185 सीटें। हालांकि, चुनाव के वास्तविक नतीजे एग्जिट पोल से बिल्कुल अलग थे। यूपीए को 262 सीटें मिलीं, जबकि एनडीए को 158 सीटें। एग्जिट पोल की तुलना में यूपीए को 54 सीटें अधिक और एनडीए को औसत से 22 सीटें कम मिली थीं।
(05:00 PM) 2014 में कैसा था एग्जिट पोल?
साल 2014 के एग्जिट पोल में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को औसतन 283 सीटें मिलने का अनुमान था, जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए को 105 सीटें मिलने का आकलन था। लेकिन वास्तविक नतीजे इससे बिल्कुल अलग थे। अधिकांश एग्जिट पोल नरेंद्र मोदी की लहर को सही से पहचान नहीं पाए। एनडीए ने रिकॉर्ड 336 सीटें जीतीं, जिसमें बीजेपी को अकेले 282 सीटें मिलीं। यूपीए कुल 60 सीटों पर सिमट गई, जिसमें कांग्रेस के पास केवल 44 सीटें थीं।
(04:50 PM) 2019 में कैसा था एग्जिट पोल?
अब बात करते हैं पिछले लोकसभा चुनाव यानी साल 2019 की। उस चुनाव में 13 एग्जिट पोल के औसत के अनुसार, एनडीए को 306 सीटें मिलने का अनुमान था, जबकि यूपीए को 120 सीटें दी गई थीं। लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे इस बार भी गलत साबित हुए। एनडीए की सीटों का सही आकलन नहीं हो पाया था।
2019 में एनडीए को 353 सीटें मिलीं, जिसमें अकेले बीजेपी को 300 सीटें मिली थीं। वहीं, यूपीए के खाते में केवल 93 सीटें आईं, जिसमें कांग्रेस को मात्र 52 सीटें मिली थीं।