सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन में महिलाओं के लिए खुशखबरी एक तिहाई महिलाओं की हिस्सेदारी के साथ चुनाव रेजिस्ट्रेशन के आदेश  

Supreme Court

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से महिलाओं के हिस्से की एक खबर सामने आई है ताज़ा जानकारी के मुताबिक ये खबर सामने आ रही है कि सुप्रीम कोर्ट के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) बार एसोसिएशन में महिलाओं की एक तिहाई हिस्सेदारी के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

कोर्ट न आज एक अहम फैसला सुनाते हुए ये निर्देश दिया है कि 2024 के चुनावों में SCBA के कोषाध्यक्ष के लिए महिला अधिकारी का पद रिज्र्व करके रखा जाएगाआपको बता दें कि इस फैसले की घोषणा के साथ ही जस्टिस सूर्यकांत और केवी विश्र्वनाथन की बेंच ने अपने आदेश में ये भी कहा कि, “2024-25 के चुनावों में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष का पद महिलाओं के लिए आरक्षित है” वहीं बैंच ने ये भी साफ कर दिया कि जिन महिलाओं को आरक्षित किया गया है उनको अपने पद पर रहते हुए चुनाव लड़ने के लिए भी नहीं रोका जाएगा।

ये भी पढ़ें : 8 हजार रुपये से भी कम मूल्य का 5G स्मार्टफोन

लोकसभा चुनावों के बीच कोर्ट के द्वारा लिया गया ये एक अहम फैसला है जिसकी काफी चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि कोर्ट के महिलाओं के संबंध में जारी किए गए इस फैसले में कोर्ट की तरफ से आगे कहा गया है कि, जूनियर एक्जीक्यूटिव कमेटी में 9 में से तीन पर महिलाओं के लिए आरक्षण होगा जबकि सीनियर एग्ज़ीक्यूटिव कमेटी में 6 में से 2 पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे।

Exit mobile version