Hardoi: शिकायत करने गए पीड़ित को पुलिस ने थाने में जमकर पीटा, एसपी से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग

हरदोई में शिकायत करने गए पीड़ित को पुलिस ने थाने में जमकर पीटा, आरोप- बेहोश होने तक दी थर्ड डिग्री, पीड़ित ने एसपी से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग

Hardoi: हरदोई के सण्डीला थाने में पुलिस को थर्ड डिग्री दी गई है। युवक को गांव के ही गंगाराम ने मार-पीटा था। पीड़ित थाने में शिकायत करने पहुंचा तो पुलिस ने उसे कैद कर लिया। आरोप है कि कुछ देर बाद पुलिस ने छोड़ने के लिए 15 हजार रुपए मांगे। मना करने पर सिपाही श्रवण, प्रवीण, रवि उसे कमरे से निकाल कर छत पर ले गये, वहां युवक के हाथ- पैरों पर खड़े होकर पीट पीटकर अधमरा कर दिया। पीड़ित युवक ने एसपी से पूरे मामले की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

क्या है Hardoi मामला

सण्डीला थाना क्षेत्र Hardoi के बहादुरपुर गांव निवासी राजकमल ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बीते 17 जून की शाम को करीब 6 बजे गांव के गंगारामपुर पुत्र रामचरन ने उसे मारा पीटा था। पीड़ित अगले दिन 18 जून को सुबह 10:00 बजे थाने पर शिकायत करने गया तो पीड़ित को थाने पर बिठा लिया गया। मौके पर आरोपी गंगाराम भी आ गया। हल्का सिपाही राजू, प्रवीण व श्रवण ने युवक का मोबाइल छीन लिया और पीड़ित से 15000 हजार रूपये की मांग की। जब उसने रुपए देने से मना कर दिया, तो राजू सिपाही ने उसे लॉकअप से निकाला और जीने पर ले गए। आरोप है कि राजू व श्रवण ने पीड़ित के पैर व हाथों पर पैर रखे फिर प्रवीण सिपाही ने हाथ पकड़ कर चेहरे पर कई थप्पड़ मारे तथा उसके बैक पर कई पटे मारे।

2,000+ Free Crime & Crime Scene Images - Pixabay

परिजनों से रिश्वत की मांग

उन्होंने परिजनों से 15 हजार रुपए दिलाने की मांग की और रुपए ना देने पर दुबारा पिटाई के लिए धमकाया। इस पर पीड़ित बेहोश हो गया, होश में आने पर पीड़ित को इधर-उधर पैदल चलने के लिए कहा। पीड़ित ने बताया कि पुलिस की पिटाई से उसे गंभीर चोटे आई है। पीड़ित को राजू सिपाही डाक्टरी परीक्षण के लिए सीएचसी ले गये लेकिन चोटों की डाक्टरी नहीं कराई, पीड़ित को छोड़ने के लिए आरोपी सिपाहियों ने 2500 रूपए लिए और 151 में चालान कर दिया। वहीं घर पहुंचने पर आरोपी सिपाही 4500 रूपये की और मांग कर रहे है।

Neet UG: ‘इससे ​​किसी को कोई मदद नहीं मिलेगी’ NEET UG 2024 पेपर लीक पर तेजस्वी

पीड़ित ने पूरे मामले की एसपी से शिकायत कर चोटों का Hardoi चिकित्सकीय परीक्षण कराकर मारपीट करने वाले सिपाहियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल इस घटना से पीड़ित के परिवार में दहशत व्याप्त है और आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। एसपी ने इस पूरे मामले की जांच सीओ संडीला शिल्पा कुमारी को सौंपी है, जांच के बाद कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version