HD Revanna Bail: सेक्स स्कैंडल केस के कथित आरोपी रेवन्ना को मिली बेल

HD Revanna Bail: Revanna, alleged accused in sex scandal case, got bail

HD Revanna Bail: सेक्स स्कैंडल मामले में सोमवार को जनता दल सेक्युलर (JDS) के नेता एचडी रेवन्ना को एक विशेष अदालत ने जमानत दे दी है। बता दें कि रेवन्ना को कथित तौर पर पीड़ित महिला की किडनैपिंग के मामले में जमानत दी गई है। हालांकि 5 लाख रुपए के बॉन्ड पर जमानत पाने वाले रेवन्ना सोमवार को जेल से बाहर नहीं आएंगे।

विशेष अदालत ने एचडी रेवन्ना को गवाहों और सबूतों से छेड़छाड़ न करने की शर्त पर ही जमानत दी है। साथ ही कोर्ट का निर्देश है कि वो जमानत (HD Revanna Bail Granted) के दौरान SIT टीम के संपर्क में रहेंगे। एचडी रेवन्ना को 4 मई को गिरफ्तार किया गया था, जब उनकी अंतरिम जमानत याचिका को एक विशेष अदालत ने खारिज कर दिया था।

क्या है मामला?

बता दें कि एचडी रेवन्ना पर 29 अप्रैल को एक महिला के कथित अपहरण को लेकर उसके बेटे द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जानकारी के मुताबिक ये वही महिला थी जिसका प्रज्वल रेवन्ना ने यौन शोषण किया था। एचडी रेवन्ना कर्नाटक के कथित सेक्स स्कैंडल कांड के मुख्य आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के पिता हैं। प्रज्वल हासन से सांसद है और इस मामले में अभी तक फरार चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें : भारत के सबसे ताकतवर पासपोर्ट से जर्मनी भागे Prajwal Revanna, क्या हो पाएगी देश वापसी?

Exit mobile version