धर्मशाला में भारत ने किया Test में जीत हार बराबर, 92 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा कारनामा

धर्मशाला में भारत ने किया Test में जीत हार बराबर, 92 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा कारनामा

धर्मशाला। भारत ने धर्मशाला Test में इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हारा सीरीज 4-1 से जीत ली। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनीऔर पहली पारी में इंग्लैंड 218 पर सिमट गई जिसके जवाब में भारतीय टीम फली पारी में 477 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत को दूसरी पारी में 259 रन का बढ़त मिला। इंग्लैंड टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई पारी और 64 रन से आखिरी मैच हार गई। इस मैच में टीम ने अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक गजब का रिकॉर्ड भी बनाया।

अब तक 579 टेस्ट खेल चुकी है भारतीय टीम

दरअसल भारत ने इंग्लैंड को अपने टेस्ट इतिहास का 172वां मैच हराया। 1932 से टेस्ट मैच खेल रही भारतीय टीम अब तक 579 टेस्ट खेल चुकी हैं। इस दौरान भारत को 178 टेस्ट में जीत और इतने ही मैचों में हार भी मिली। जबकि भारत का एक मुकाबला टाई रहा और 222 मुकाबलों में ना तो जीत मिली और ना ही हार। यानि कि मुकाबला ड्रा रहा। धर्मशाला में हुए मुकाबसे से पहले तक भारत की हार की संख्या जीत से ज्यादा थी। भारत ने ज्यादा मुकाबले हारे थे। लेकिन धर्मशाला में जीत के बाद टीम का अब जीत-हार का हिसाब बराबर हो गया।

इन टीमों के नाम जीत ज्यादा और हार कम

क्रिकेट में हार और जीत निश्चित होते हैं। कोई एक जीतता है तो दूसरा हार जाता है। लेकिन जीत और हार के एक आंकड़े और भी होते हैं। कोई टीम कितने मैचों में जीत हासिल की और उसे कितने मुकाबलों में हर का समाना करना पड़ा। ये आंकड़े भी बड़े दिलचस्प हैं। अभी तक खेले गए टेस्ट मैचों में सिर्फ चार टीमें ऐसी हैं जिन्हें हार कम और जीत ज्यादा मिली हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान का नाम शामिल हैं। भारत ने अब जीत और हार के आंकड़े बराबर कर ली हैं तो बहुत जल्द ही भारत भी इस लिस्ट में शामिल हो जाएगी।

Test में टॉप टीमें

घर में भारत का बेहतरीन प्रर्दशन

भारत ने घरेलू मैदान पर अब तक 289 Test मैच खेले हैं। इस दौरान भारत को 117 में जीत और 55 में हार का सामना करना पड़ा। जबकी 1 टेस्ट टाई और 215 ड्रॉ रहे। भारत ने घर पर पिछले 51 मैचों में सिर्फ 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा जबकी 39 मुकाबलों में भारत को जीत मिली।

Exit mobile version