नई दिल्ली। इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. श्रृखंला का आखिरी मुकाबला हिमाचल के धर्मशाला में खेला गया. इस मैच को रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 64 रनों से अपने नाम कर लिया है. इस मैच को जीतते ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. दरअसल शुरुआती मैच में पिछड़ने के बाद भारत ने सभी टेस्ट मैचों को अपने नाम किया और टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर लिया है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा के बाद पवन खेड़ा का बड़ा बयान- ‘पार्टी सिर्फ जीतने के लिए चुनाव लड़ रही’
भारतीय स्पिनर्स के नाम रहा 100वां टेस्ट
पाचंवे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और टीम इंडिया को गेंदबाजी का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम 218 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत की गेंदबाजी में स्पिनर्स की भूमिका बहुत खास रही. अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने 4 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जबकि दूसरे छोर पर उनके साथी कुलदीप यादव ने 5 विकेट चटकाए. बचा एक विकेट रवींद्र जडेजा के खाते में गया.
टीम इंडिया ने की कमाल की बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने कमाल की बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया और 477 रनों की बड़ी पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने बल्लेबाजी पारी की शुरुआत की. जायसवाल ने 57 रन बनाए, जबकि रोहित के बल्ले से 103 रनों की शतकीय पारी निकली, तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए शुभमन गिल ने भी 110 रन बनाए. अंत में देवदत्त और सरफराज भी अर्धशतकीय पारी खेले. ये दोनों क्रमशः 65 और 56 रन बनाए. इन सबकी की मदद से भारत ने स्कोर बोर्ड पर 477 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया.
1 इनिंग और 64 रनों से जीती टीम इंडिया
मेहमान टीम जब दूसरी बल्लेबाजी पारी में उतरी तो शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम को 36 रनों पर अपना शुरुआती 3 विकेट गंवाना पड़ा था. इसके बाद इंग्लैंड टीम संभल नही पायी और मात्र 48 ओवर ही क्रीज पर बल्लेबाजी कर सकी. इस दौरान इंग्लैंड 195 रन ही बना सकी. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इस मुकाबले को एक इनिंग और 64 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है. अपना 100वां टेस्ट खेल रहे अश्विन ने इस टेस्ट में 9 विकेट हासिल किया. इसी के साथ भारत ने इस श्रृखंला को 4-1 से अपने नाम कर लिया.
यह भी देखे- Ghaziabad News : गाजियाबाद वासियों को जल्द मिलने जा रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम | Breaking