Interim Budget 2024: वित्त मंत्री ने पेश किया अंतरिम बजट, कहा- ‘गरीब का कल्याण, देश का कल्याण, ही हमारा मंत्र है

Interim Budget 2024

Interim Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने आज  यानि की 1 फरवरी को संसद में अंतरिम बजट Interim Budget 2024 पेश कर दिया है. नरेन्द्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह अंतिम बजट है. निर्मला सितारमण ने आज सदन में छठी बार बजट पेश किया है. मोरारजी देसाई के बाद निर्मला सितारमण दूसरी ऐसी वित्त मंत्री है जिन्हें छठी बार बजट पेश करने का अवसर मिला है.

वित्त मंत्री ने कहा- हमने दोगुनी चुनौती स्वीकारी

कैबिनेट से बजट Interim Budget 2024 को मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने अपना भाषण शुरु कर दिया और उसके बाद वित्त मंत्री ने कहा ’10 सालों में अर्थव्यवस्था में काफी विकास हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इसने तरक्की की है. जब वह प्रधानमंत्री बने, तब कई चुनौतियां मौजूद थीं. सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ सरकार ने इन चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ी. जन कल्याणकारी योजनाएं और विकास के बूते हम लोगों तक पहुंचे.’

‘देश को नया उद्देश्य और नई आशा मिली और जनता ने सरकार का फिर बड़े जनादेश के साथ चुनाव किया. हमने दोगुनी चुनौतियों को स्वीकार किया और सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम किया. हमने सामाजिक और भौगोलिक समावेश के साथ काम किया. ‘सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ हमने कोरोना काल का सामना किया और अमृतकाल में प्रवेश किया.

हमारा मंत्र- ‘गरीब का कल्याण, देश का कल्याण,

वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ‘गरीब का कल्याण, देश का कल्याण,के मंत्र के साथ काम कर रही हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘पिछले 10 साल में हमने सबके लिए आवास, हर घर जल, सबके लिए बैंक खाते जैसे कामों को रिकॉर्ड समय में पूर्ण किया. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दिया गया. अन्नदाताओं की उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाया गया और पारदर्शिता के साथ संसाधनों का भी  वितरण किया गया है.

यह भी पढ़े: Budget 2024 Live: सरकार के आखिरी बजट से बड़ी उम्मीदें, वित्त मंत्री आज पेश करेंगी अंतरिम बजट

हम असमानता दूर करने का प्रयास किया है ताकि सामाजिक परिवर्तन लाया जा सकेऔर पीएम के मुताबिक गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता, ये ही चार जातियां हैं, जिन पर हमारा पूरा फोकस है. उनकी जरूरतें, उनकी आकांक्षाएं हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं.

Exit mobile version