नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। भारत सरकार की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना आठवां बजट संसद में पेश किया। बजट को लेकर पूरे देश की नजर वित्तमंत्री पर थी। ऐसे में उनके एक ऐलान ने मीडियम क्लास परिवार के चेहरे में मुस्कान ला दी। इतना ही नहीं वित्तमंत्री के इस खेला से विपक्षी दलों के अंदर खलबली मचा दी। निर्मला सीतारमण ने जैसे ही घोषणा की अब नौकरीपेशा लोगों को नई टैक्स रिजीम चुनने पर सालाना 12.75 लाख रूपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा, वैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर एनडीए के सांसदों ने जमकर तालियां बजाई।
नहीं देना पड़ेगा इनकम टैक्स
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में बजट पेश किया। इस मौके पर उन्होंने, किसान, मजदूर, युवा, महिला, बिजनेसमैन से लेकर मीडियम क्लास परिवार के लिए अपनी सरकारी तिजोरी से कुछ न कुछ सौगातें दी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब 12 लाख रूपए सलाना कमाने वाले नौकरीपेशा वालों को कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। बतादें, यह राहत केवल नौकरीपेशा लोगों के लिए है। अन्य किसी भी जरिए से आमदनी होने पर टैक्स में छूट की सीमा केवल 12 लाख रूपए ही रहेगी। साथ ही अब सभी टैक्सपेयर्स पिछले 4 साल का आईटी रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे।
अब जानें महिलाओं को क्या दी सौगात
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में महिलाओं के लिए भी कई घोषणाएं की। वित्त मंत्री ने कहा, सरकार 10 हजार करोड़ रुपये के योगदान से स्टार्टअप्स के लिए फंड की व्यवस्था करेगी। सरकार पहली बार पांच लाख महिलाओं, एससी और एसटी उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का लोन देगी। महिलाओं को बिना गारंटी के आसान शर्तों पर लोन मिलेगा। ताकि वो अपने छोटे और मध्यम स्तर के व्यवसाय शुरू कर सकें। सरकार की इस योजना में महिलाओं को 5 साल के लिए 2 करोड़ रुपये तक की टर्म लोन की सुविधा मिलेगी। इससे 5 लाख महिलाओं को फायदा होगा। महिलाओं को अपने उद्यम को बढ़ाने के लिए डिजिटल ट्रेनिंग, मार्केटिंग सपोर्ट और सरकारी योजनाओं से जोड़ने की सुविधा भी दी जाएगी।
अब जानें अन्नदाता को क्या मिला
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के अन्नदाता के लिए अहम सौगात दी है। बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने का ऐलान किया गया है। मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए सरकार ने 3 बंद पड़े यूरिया प्लांट को फिर से खोला है। यूरिया आपूर्ति को बढ़ाने के लिए असम के नामरूप में 12.7 लाख मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता वाला एक प्लांट लगाया जाएगा। बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान खोला जाएगा। राज्य में आईआईटी का विस्तार होगा। मखाना बोर्ड और 3 नए एयरपोर्ट भी बनाए जाएंगे।
जानिए मजूदरों को बजट में क्या मिला
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए काम कर रहे कामगारों को ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर करके पहचान पत्र दिया जाएगा। पीएम जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ सुविधाएं दी जाएंगी। लगभग 1 करोड़ गिग कामगारों को इसका लाभ मिलेगा। शहरी कामगारों के उत्थान की योजना को शहरी-गरीब और वंचित-समूह की आय में इजाफा करने, जीविका और बेहतर जीवन यापन के लिए लागू किया जाएगा। बैंकों से लोन (तीस हजार रुपये) की सीमा वाले यूपीआई लिंक्ड़ क्रेडिट कार्ड और क्षमता निर्माण में सहायता देने के लिए पीएम स्वनिधि योजना को बेहतर बनाया जाएगा।
बजट में मध्यम वर्ग को क्या मिला
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का ये बजट देश के मध्यम वर्ग परिवार के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला है। वित्तमंत्री ने कहा कि अब 12 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं। नौकरीपेशा लोगों के लिए 75 हजार स्टैंडर्ड डिक्शन के साथ टैक्स लिमिट 12.75 लाख। बुजुर्गों के लिए टैक्स छूट डबल की गई। टीडीएस की सीमा 10 लाख रुपए की गई। 4 साल तक अपडेटेड आईटीआर भर सकेंगे। किराया आमदनी पर टीडीएस छूट 6 लाख रुपए की गई। मोबाइल फोन और ई-कार सस्ती होंगी। एक लाख अधूरे घर पूरे होंगे। 2025 में 40 हजार नए मकान हैंडओवर किए जाएंगे। हर घर नल से जल पहुंचाने जल जीवन मिशन कार्यक्रम 2028 तक बढ़ेगा। पोस्ट पेमेंट बैंक पेमेंट सर्विस ग्रामीण योजनाओं में बढ़ाई जाएगी। असम के नामरूप में नया यूरिया प्लांट लगेगा।
अब जानें बजट में युवाओं के लिए क्या खास
स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का फंड बनेगा। 500 करोड़ रुपए से 3 एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) एक्सीलेंस सेंटर बनेंगे। मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ेंगी। देश में 23 आईआईटी में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी। मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार सीटें बढ़ेंगी। पीएम रिसर्च फेलोशिप के तहत 10 हजार नई फेलोशिप दी जाएगी। देश में ज्ञान भारत मिशन शुरू होगा, 1 करोड़ मैनुस्क्रिप्ट का डिजिटलाइजेश होगा। मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड को बढ़ावा देंगे। स्किल बढ़ाने के लिए 5 राष्ट्रीय स्तर के सेंटर बनाए जाएंगे।
अब जानें कारोबारियों को क्या मिला
बजट में कारोबारियों के लिए भी कई सौगातें दी गई हैं। एमएसएमई के लिए लोन गारंटी लिमिट 5 करोड़ से बढ़कर 10 करोड़ होगी। सोशल वेलफेयर सरचार्ज हटाने का प्रस्ताव। 7 टैरिफ रेट हटेंगे। अब देश में 8 टैरिफ रेट ही रह जाएंगे। ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर टियर-2 शहरों में बनाए जाएंगे। देश को खिलौना उत्पादन का ग्लोबल हब बनाने राष्ट्रीय योजना बनेगी। नई लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। सूक्ष्म उद्यमों के लिए 5 लाख रुपए की लिमिट वाले कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड जारी होंगे। पहले वर्ष 10 लाख कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। शहरी स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पीएम स्वनिधि स्कीम की लोन लिमिट बढ़कर 30 हजार रुपए होगी।
स्वास्थ-शिक्षा पर भी खर्च
निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया जाएगा। सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी। 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी कर दी जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि डिजिटल शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।
पर्यटन पर भी खर्च होगा पैसा
वित्त मंत्री ने बताया, 50 पर्यटन स्थलों को राज्यों की भागीदारी से डेवलप करेंगे। रोजगार प्रेरित विकास के लिए आतिथ्य प्रबंधन संस्थानों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित होंगे। होम स्टे के लिए मुद्रा ऋण, यात्रा और संपर्क में सुधार करना। वीजा शुल्क में छूट के साथ ईवीजा को और बढ़ाना। चिकित्सा पर्यटन और स्वास्थ्य लाभ को बढ़ावा दिया जाएगा। अनुसंधान, विकास और इनोवेशन 20 हजार करोड़ का बजट है।
प्लेन में सफर का सपना होगा साकार
वित्त मंत्री ने बताया कि उडान क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के तहत 1.5 करोड़ लोगों को प्लेन में यात्रा का सपना पूरा किया। 88 एयरपोर्ट जोड़े गए हैं। स्कीम को संशोधित किया जाएगा। 120 नए गंतव्यों तक क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी। 1 हजार करोड़ लोगों को हवाई जहाज से यात्रा करने का मौका मिलेगा। बिहार में 3 ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट दिए जाएंगे। पटना, बेहटा एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाने से अलग होंगे।