IPL 2024 : आईपीएल के लिए पंत को मिली बीसीसीआई की मंजूरी, ये दिग्गज हुए बाहर

IPL 2024 : आईपीएल के लिए पंत को मिली बीसीसीआई की मंजूरी, ये दिग्गज हुए बाहर

नई दिल्ली। भारतीय टीम के विकेट किपर बल्लेबाज और दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। जिसके बाद वो अब पेशेवर क्रिकेट में अपनी वापसी को के लिए तैयार हैं। बोर्ड ने बताया कि 14 महीने के लम्बे रिहैब और रिकवरी प्रोसेस के बाद ऋषभ पंत अब क्रिकेट खेल सकते हैं वो विकेटकीपिंग और बैटिंग करने के लिए भी फिट हैं। ऐसे में वो IPL 2024 में हिस्सा ले सकते हैं।

IPL खेल सकते पंत

बीसीसीआई के उईस अपडेट के बाद ऋषभ पंत के आईपीएल खेलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। आंकड़ों में देखें तो अभी तक पंत ने आईपीएल में 98 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने एक शतक और 15 अर्धशतक की मदद से 2838 रन बनाएं हैं। ये रन उन्होंने 148 के स्ट्राइक रेट से बनाएं है। आईपीएल में उनका हाई स्कोर 128 रन है।

सूर्यकुमार यादव IPL के शुरुआती 2 मैच से बाहर

हाल ही में हुए फिटनेस टेस्ट के परिणामों को लेकर बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को फिट घोषित किया। पंत के साथ BCCI ने गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को अनफीट घोषित किया है। जिसके बाद वो आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनके साथ साथ मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव भी IPL के शुरुआती 2 मैच से बाहर रहेंगे। हालांकि उनके टूर्नामेंट खेलने के पीछे अभी संसय है। अगर वो तब तक फिट नहीं हो जाते हैं तो वो भी पूरे टूर्नामेंट में बाहर हो सकते हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे शमी

बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी IPL के साथ टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से भी बाहर रहेंगे। उन्होंने फरवरी के अंत मे ही अपने एंकल की सर्जरी को लेकर जानकारी दी थी। जिसके बाद करीब 4-5 महीने तक इस भारतीय तेज गेंदबाज के फील्ड पर लौटने की संभावना नहीं है।

Exit mobile version